CG Elections 2023: बस्तर में महिलाएं न केवल परिवार की आर्थिक धुरी होती हैं, बल्कि वोट देने के मामले में भी इनकी ही चलती है। हालांकि अशिक्षा और अज्ञानता की वजह से वे अपने अधिकारों से आज भी अनजान हैं।
महिला वोटरों की अहम भूमिका
महिला वोटरों की मानसिकता और व्यवहारिकता ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भिन्न हैं। शहरी महिला मतदाता घरेलू कामकाज या नौकरी में व्यस्त रहती हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों की महिला मतदाता घर के कामों के साथ खेती-किसानी और रोजी-रोजगार से जुड़े कामों पर भी ध्यान देती हैं।
महिला वोट ही सजाएगा ताज
ऐसे में मतदान दिवस पर इस धारणा और स्थितियों के विपरीत कोशिश इन्हें बूथ तक ले जाने की होती है। ऐसा माना जाता है कि बस्तर में महिला मतदाताओं को साध लेने वाला प्रत्याशी अपने सिर पर जीत का ताज सजाने में सफल हो जाता है।
बस्तर का चुनाव हो और महिला मतदाताओं को नजरअंदाज कर दिया जाए, ऐसा हो नहीं सकता। महिलाओं की सहमति के बगैर चुनावी समर पार कर पाना किसी भी प्रत्याशी के लिए संभव नहीं है।
12 विधानसभा सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
आंकड़ों पर यदि गौर करें तो पता चलता है कि बस्तर की सभी 12 विधानसभा सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में भी महिलाओं की ही भूमिका को प्रमुख माना गया है।
4 विधानसभा के आंकड़े-
1 जगदलपुर
कुल मतदाता – 2 लाख 36 हजार 675
महिला वोटर – 1 लाख 5 हजार 955
पुरुष वोटर – 97 हजार 690
2 चित्रकोट
कुल मतदाता – 1 लाख 65 हजार 788
महिला वोटर – 87 हजार 847
पुरुष वोटर – 77 हजार 937
3 नारायणपुर
कुल मतदाता – 64 हजार 897
महिला वोटर – 33 हजार 203
पुरुष वोटर – 37 हजार 694
4 बस्तर
कुल मतदाता – 1 लाख 67 हजार 635
महिला वोटर – 86 हजार 449
पुरुष वोटर – 81 हजार 186
ये भी पढ़ें:
Batla House Encounter: आरिज खान की फांसी की सजा को उम्रकैद में किया तब्दील, जानें क्या सुनाया फैसला
Navratri Recipe: मां शैलपुत्री के भोग के लिए घर पर ऐसे बनाए कलाकंद, ये रहा बेहद आसान तरीका
CG Elections 2023, Chattisgarh News, CG Women Voters, Women Voters in CG, CG News, सीजी चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ समाचार, सीजी महिला मतदाता, सीजी में महिला मतदाता, सीजी समाचार