CG Elections 2023: चुनावी सभा में श्रोताओं का टोटा, नेताजी ने नौनिहालों के बीच दिया भाषण

CG Elections 2023: राजनीतिक दलों को श्रोताओं की कमी पड़ रही है, काफी मशक्कत के बाद चुनावी सभाओं में सुनने के लिए श्रोता नहीं मिल रहे हैं।

CG Elections 2023: चुनावी सभा में श्रोताओं का टोटा, नेताजी ने नौनिहालों के बीच दिया भाषण

मरवाही। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है, ऐसे में अब राजनीतिक पाटियों को प्रचार करने के लिए आज समेत दो दिन शेष बचे हैं। 15 नवंबर की शाम से चुनाव प्रचार पर ब्रेक लग जाएगा।

इधर, प्रचार प्रसार करने के लिए राजनीतिक दलों को श्रोताओं की कमी पड़ रही है, काफी मशक्कत के बाद चुनावी सभाओं में सुनने के लिए श्रोता नहीं मिल रहे हैं।

वही नाच- गाने के बीच कुछ श्रोता इकट्ठे हो भी गए, तो इनमें ऐसे श्रोता शामिल हैं जिन्हें वोट डालने का कोई अधिकार ही नहीं है।

नेताजी की सभा में नहीं जुटे श्रोता

ऐसा ही कुछ गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में देखने को मिला है, जहां प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज मरवाही विधानसभा के बेलपत गांव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे थे।

इस दौरान कांग्रेस की सभा को सुनने के लिए श्रोताओं का टोटा हो गया, हालांकि नाच गाने की पूरी व्यवस्था थी, बावजूद नेता जी को आने में देरी हो गई और लोग वापस चले गए।

नौनिहालों के बीच दिया भाषण

इसके बाद भीड़ इकट्ठी नहीं हो सकी, फिर भी छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चों के बीच नेताजी ने अपने घोषणा पत्र का उल्लेख करते हुए बताया कि उनकी पार्टी अगर दोबारा सत्ता में आएगी तो उनके घोषणा पत्र में शामिल सभी वादों को हम पूरा करेंगे।

उन्‍होने कहा कि इसके पहले जब हमने 2018 में चुनाव लड़ा और सरकार जीत कराई, तो हमने किसानों का कर्ज माफ किया, राजनीतिक भाषण के बीच प्रदेश अध्यक्ष चुनावी बातें करते रहे और छोटे-छोटे बच्चे आपस में खेल मस्ती में लग रहे।

 ये भी पढ़ें: 

MP Election 2023: BJP को लगा बड़ा झटका, 35 से अधिक परिवार कांग्रेस में शामिल

Pomegranate Face Pack: अनार फेस पैक का करें इस्तेमाल, कम समय में मिलेगा ज्यादा निखार

Ujjain: इस गांव में गोवर्धन पूजा पर होता है ‘मौत का खेल’, गायों के पैर से खुद को कुचलवाते हैं लोग

Lauki Halwa Recipe: त्योहार के बाद खाना चाहते हैं कुछ लाइट, तो बनायें लौकी का हलवा, ये रही रेसपी

Children’s Day 2023: बाल दिवस आज, बच्चों के साथ निकल जायें इन खूबसूरत जगहों की सैर पर

Chhattisgarh Elections 2023, Chhattisgarh Politics, Marwahi, Audience did not reach the meetings, State Congress President Deepak Baij, Deepak Baij Marwahi

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article