CG Elections 2023: पूर्व गृहमंत्री ने जताई CM बनने की इच्‍छा, 6 बार के विधायक है ननकीराम कंवर, जानें पूरी खबर

भारतीय जनता पार्टी ने कोरबा जिले की रामपुर विधानसभा सीट से पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है।

CG Elections 2023: पूर्व गृहमंत्री ने जताई CM बनने की इच्‍छा, 6 बार के विधायक है ननकीराम कंवर, जानें पूरी खबर

कोरबा। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब चरम पर हैं, यहां 7 और 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। इधर भारतीय जनता पार्टी ने कोरबा जिले की रामपुर विधानसभा सीट से पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है।

बता दें कि ननकीराम कंवर 11 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके है। जिसमें 6 बार उन्हें जीत मिली। अविभाजित मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ तक ननकीराम कई बार मंत्री रह चुके है।

पूर्व गृह मंत्री ने जताई CM बनने की इच्‍छा

बंसल न्यूज से चर्चा करते हुए ननकीराम ने कहा, ‘’पिछले समय मुख्यमंत्री बनने में मेरी अहम भूमिका थी। बीजेपी के केंद्रीय अध्यक्ष ने मुझसे पूछा था कि सीएम किसको बनाना चाहिए। तो मैंने कहा था कि मुझमें क्या कमी है। उन्होंने कहा कि मैं भले ही मुख्यमंत्री की दौड़ में कभी नहीं रहा, लेकिन वरिष्ठता के आधार पर सीएम को दिशा निर्देश देने में सक्षम हूं।‘’

2018 विधानसभा चुनाव की तस्वीर

विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा प्रत्याशी ननकीराम कंवर ने जीत दर्ज की थी, उन्‍हें कुल 64 हजार 791 वोट मिले थे।उन्‍हाेने अपने प्रतिद्वंदी जेसीसीजे प्रत्याशी फुल सिंह राठिया को हराया था, जिसके 46 हजार 613 वोट मिले थे।

रामपुर विधानसभा के जातिगत समीकरण

अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रामपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 65 से 70 फीसदी अनुसूचित जनजाति के लोग रहते हैं।

इनमें राठिया और कंवर समाज के लोगों की संख्‍या में अधिक है, जिसके चलते सभी राजनीतिक पाटियों का फॉकस इन्हीं पर रहता है।

वहीं ओबीसी और सामान्य समाज के लोग करीब 25 से 30 फीसदी है। यही वजह है प्रत्याशी भी राठिया और कंवर समाज से चुने जाते हैं।

ये भी पढ़ें: 

Chandu Champion New Poster: हाथ में बंदूक लिए फायरिंग करते नजर आए कार्तिक, आउट हुआ नया पोस्टर

Chanakya Niti: किस्मत के धनी होते हैं ये लोग जिनके पास होती हैं ये 3 चीजें, जानें चाणक्य ने क्या बताया है

North East Express: 1,006 यात्री गंतव्य के लिए राहत ट्रेन में हुए सवार, सफर में लगता है 33 घंटे का समय

Ayushman Card: बिलासपुर के 25 प्राइवेट हॉस्पिटल को जारी हुए नोटिस, सामने आई ये वजह, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

CG Elections 2023: रायपुर उत्तर विधानसभा से पुरंदर मिश्रा बने BJP प्रत्‍याशी, जानिए क्‍या हैं यहां के चुनावी समीकरण?  

Chhattisgarh Elections 2023, BJP candidate Nankiram Kanwar, Nankiram ne jatai CM banne ki ikchha, Former Home Minister Nankiram Kanwar

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article