CG Elections 2023: पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू, BJP ने घोषित किए प्रत्याशियों के नाम

छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीजेपी ने अपने 19 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दी है।

रायपुर। Chhattisgarh Elections 2023: छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं बीजेपी ने पहले चरण के लिए अपने 19 प्रत्याशियों के नामों की घोषित कर दी है।

भाजपा का कांग्रेस पर हमला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस अब तक अपने एक भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है।

उन्होने आगे कहा कि मैदान खाली है, इससे पता चलता है कि कांग्रेस डरी हुई है। कांग्रेस में सिर फुटव्वल चल रहा है।

दो चरणों में होगा मतदान

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान किया जाए, जिसका पहले चारण का मतदान 7 नवंबर को होना है। जिसकी नामांकन प्रकिया आज से शुरू हो गई है, जो 20 नवम्बर तक चलेगी।

वहीं 21 नवम्बर को छटनी होगी और 23 नवम्बर को नाम वापस लेने का आखिरी दिन होगा।

बीजेपी दो सूची कर चुकी जारी

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपने प्रत्‍याशियों की दो लिस्‍टें जारी कर चुकी है, जिसमें कुल 85 उम्‍मीदवारों के नाम सामने आए हैं।

वहीं कांग्रेस अबतक एक भी उम्‍मीदवार के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है, जिसके चलते बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है।

Chhattisgarh Elections 2023, BJP, Announcement of BJP candidates, BJP State President Arun Sao

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article