CG Elections 2023: CM भूपेश बघेल ने BJP पर, जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे

रायपुर। CG Elections 2023: सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर में बूथ चलो अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने कहा कि बूथ का मजबूत होना जरूरी है।

Chhattisgarh Election 2023: CG समेत 5 राज्यों में चुनाव की तैयारी, 2018 की तैयारियों का रिव्यू कर रही फोर्स

रायपुर। CG Elections 2023: सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर में बूथ चलो अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने कहा कि बूथ का मजबूत होना जरूरी है इसी से हमें जीत मिलती है। जेपी नड्डा के दौरे को लेकर सीएम ने कहा अरुण साव की इज्जत रखें, उड़ान योजना को शुरू करें। केंद्र सरकार लगातार ट्रेन बंद कर रही है।

सीएम ने कहा कि वंदे भारत की बोगी भी छोटी हो गई है। जहां चुनाव होगा वहां ये नेता जाएंगे। बीजेपी को सबसे ज्यादा चिंता कांग्रेस की है। छत्तीसगढ़ शांति का टापू है। बीजेपी को लोग चुनाव के समय आकर नफरत फैलाने का कोशिश करते हैं। छत्तीसगढ़ में तो मोहब्बत का दुकान पहले से ही खुली हुई है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बूथ का मज़बूत होना बहुत ज़रूरी है और इसी से हमें जीत मिलती है। सीएम ने यह बातें बिलासपुर में बूथ चलो अभियान में कहीं।

बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के बड़े नेताओं के लगातार दौरे जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी हुंकार भरी और कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

इस दौरान बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। जेपी नड्डा ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भूपेश बघेल कोई काम नहीं करते हैं। भ्रष्टाचार में डूबे हैं और जो भ्रष्टाचारी है, वो भूपेश के साथ हैं। 2023 में भ्रष्टाचारियों को घर बिठाना है। छत्तीसगढ़ की जनता के लिए, युवाओं और छात्रों के लिए जरूरी है।

1 जुलाई को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे

कांकेर में 1 जुलाई को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक आम सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर बीजेपी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बीजेपी के पूर्व सांसद विक्रम उसेण्डी ने सभा स्थल का जायजा लिया। इस दौरान पूर्व सांसद विक्रम उसेण्डी ने बंसल न्यूज से चर्चा कर कार्यक्रम की तैयारियों के बताया।

केंद्रा में भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जानता पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी सेवा सुशासन गरीब कल्याण कोष के नाम से एक माह तक अलग-अलग स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कांकेर लोकसभा में भी आम सभा होगी जिसको लेकर देश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांकेर लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं आम जनता को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें- 

MP Patwari Result 2023: पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने लाख अभ्यर्थी हुए थे शामिल

भोपाल में मदुरई के व्यापारी से फिल्मी अंदाज में लूट, क्राइम ब्रांच दे रही दबिश

Shahdol PM Modi: कुछ इस तरह यादगार बनेगा पीएम मोदी का शहडोल दौरा

दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए बड़ी खबर! अब मेट्रो में ले जा सकेंगे शराब की इतनी बोतलें

CM Yogi Prayagraj Visit: अतिक का जिस जमीन पर था कब्जा, योगी ने वहां गरीबों को बना दिया फ्लैट का मालिक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article