CG Elections 2023: कांग्रेस की 60 सीटों पर दिल्ली में मंथन आज, जल्द जारी होगी सूची

CG Elections 2023: कांग्रेस की बची हुई 60 सीटों में प्रत्याशियों का इंतजार जल्द ही समाप्त हो जाएगा। इसके लिए आज दिल्ली में कमेटी की अहम बैठक होगी।

MP News: 15 सितंबर तक आ सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची, IAS अधिकारी के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी

CG Elections 2023: कांग्रेस की बची हुई 60 सीटों में प्रत्याशियों का इंतजार जल्द ही समाप्त हो जाएगा। इसके लिए आज यानी मंगलवार को दिल्ली में उपसमिति की अहम बैठक होगी। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत शामिल होंगे।

सभी 60 नामों पर मंथन

इस बैठक में सभी 60 नामों पर मंथन होगा। इसके बाद टिकट की घोषणा आलाकमान करेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, बहुत जल्द ही दूसरी लिस्ट आ जाएगी। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की दूसरी सूची में बिलासपुर संभाग के प्रत्याशियों के नाम तय हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विशेष विमान लखनऊ में हुआ लैंड

लखनऊ: छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्‍ली ले जा रहे एक विशेष विमान को लखनऊ में उतारा गया। सीएम बघेल एक चार्टेड विमान से सोमवार को रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। लेकिन खराब मौसम की वजह से उनके विमान को लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल आज सुबह 10.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव एवं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद है। सीएम बघेल सहित इन सभी नेताओं को आज दिल्ली में बैठक में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होना है।

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023: BJP की अगली सूची में एक साथ जारी होंगे 94 प्रत्याशियों के नाम, आज देर शाम तक जारी हो सकती है लिस्ट

MP Election 2023: आज जारी होगा कांग्रेस का वचन पत्र, ड्यूटी कैंसिल कराने एक हजार आवेदन, एक सप्ताह में आचार संहिता उल्लंघन की 39 शिकायतें

MP Weather Update: आज भी आसमान में रहेगा बादलों का डेरा, आगे कैसा रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

SBI Server Down: SBI के UPI से पेमेंट करने में आएगी परेशानी, ये है समस्या का कारण

PF Check balance: हर महीने कंपनी आपके पीएफ खाते में जमा कर रही है पैसे या नहीं? घर बैठे ऐसे करें चेक

CG Elections 2023, CG Congress meeting, CG Congress Candidate List, CG Congress Candidate list Meeting, Congress Meeting, Chattisgarh News hindi, CG News Hindi, सीजी चुनाव 2023, सीजी कांग्रेस बैठक, सीजी कांग्रेस उम्मीदवार सूची, सीजी कांग्रेस उम्मीदवार सूची बैठक, कांग्रेस बैठक, छत्तीसगढ़ समाचार हिंदी, सीजी समाचार हिंदी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article