CG Elections 2023: अमित जोगी सहित 30 प्रत्याशियों को मिली Z+ सुरक्षा, 24 नेताओं को मिली Y+ सुरक्षा

CG Elections 2023: चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब राजनीति दलों के नेताओं की सुरक्षा काफी अहम मानी जा रही है।

CG Elections 2023: अमित जोगी सहित 30 प्रत्याशियों  को मिली Z+ सुरक्षा, 24 नेताओं को मिली Y+ सुरक्षा

CG Elections 2023: चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब राजनीति दलों के नेताओं की सुरक्षा काफी अहम मानी जा रही है। ऐसे में भारत सरकार ने जगदलपुर विधानसभा प्रत्याशी किरण देव सहित 23 अन्य बीजेपी नेताओं को एक्स श्रेणी और 30 प्रत्याशियों को Z+ की सुरक्षा देने के निर्देश जारी किए हैं।

और यह सुरक्षा 31 दिसंबर तक उनके साथ रहेगी। सीआरपीएफ द्वारा नेताओं को Y+ और Z+ के तहत सुरक्षा दी जाएगी। दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के अलावा कोंडागांव के बीजेपी नेताओं को भी शामिल किया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की लिस्ट

हाल ही में भाजपा के केंद्रीय नेताओं की बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार के दौरान सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की गई थी। जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह लिस्ट जारी की है। सभी नेताओं को सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

जिसके तहत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उक्त सभी नेताओं को सुरक्षा मानकों का पालन भी करना होगा। सूची के अनुसार बीजापुर जिले में 9, दंतेवाड़ा जिले में 10, सुकमा जिले में 2, कोंडागांव में एक और कांकेर जिले के 2 भाजपा पदाधिकारियों को यह सुरक्षा मुहैया करवाई जा रही है।

अमित जोगी सहित 30 प्रत्याशियों को मिली Z+ सुरक्षा

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के चलते अमित जोगी समेत 30 प्रत्याशियों को Z प्लस सिक्योरिटी दी गई है। अमित जोगी को Z प्लस सिक्योरिटी देने पर सीएम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 30 लोगों को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है और लोगों को भी दिया जाना चाहिए।

सीएम भूपेश ने कसा तंज

सीएम बघेल ने कहा, अमित जोगी ने भी चुनाव लड़ने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी है। यह पूरी क्रोनोलॉजी है। जोगी और रमन सिंह की दोस्ती सभी जानते हैं।

ये भी पढ़ें: 

Chhattisgarh News: अखिलेश यादव का 15 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरा, करेंगे प्रत्याशियों का ऐलान

CG Holiday News: स्कूलों में 64 दिन रहेगा अवकाश, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Chhattisgarh High Court: एडवोकेट रवींद्र अग्रवाल हाईकोर्ट के जज नियुक्त , आदेश जारी, अब कुल जजों की संख्या होगी 15

MP Elections 2023: विंध्य से कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ले सकते हैं बीजेपी की सदस्यता

Rajasthan Elections 2023: देव उठानी एकादशी और शादियों की वजह से चुनाव आयोग ने बदली वोटिंग की डेट

CG Elections 2023, CG News, Chattisgarh, Chattisgarh News, अमित जोगी, Z+ सुरक्षा, Y+ सुरक्षा, Chattisgarh Elections, सीजी चुनाव 2023, सीजी समाचार, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ समाचार, छत्तीसगढ़ चुनाव, Amit Jogi, Z+ Security, Y+ Security

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article