CG Election2023: वोटर्स के प्रति जनरूचि बढ़ाने के उद्देश्य से अलग-अलग थीम पर बने मतदान केंद्र, जानिए संगवारी मतदान केंद्र के बारे में

CG Election2023: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है। वोटर्स के प्रति जनरूचि बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर...

CG Election2023: वोटर्स के प्रति जनरूचि बढ़ाने के उद्देश्य से अलग-अलग थीम पर बने मतदान केंद्र, जानिए संगवारी मतदान केंद्र के बारे में

CG Election2023: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है। वोटर्स के प्रति जनरूचि बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से इस बार कई नवाचार किए गए हैं। ऐसे में एक है संगवारी मतदान केंद्र।

छठ पूजा थीम पर आधारित आदर्श मतदान केंद्र

जिला प्रशासन सरगुजा के अधिकारी छठ पूजा थीम पर आधारित आदर्श मतदान केंद्र में पहुंचे। शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आदर्श एवं संगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 125 में मतदान सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर मतदाताओं के लिए की गई सुविधाओं का निरीक्षण किया।

जनरूचि बढ़ाने का उद्देश्य

ये ऐसे मतदान केंद्रों को आकर्षक रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन व निर्देशन में आदर्श मतदान केंद्रों को सरगुजा की सांस्कृतिक विरासत व विशेष स्थलों का रूप देने की कोशिश की गई है। मतदाताओं का मतदान के प्रति रूझान हो, इसके लिए हरसंभव कोशिश की गई है।

मां महामाया हवाई अड्डा की थीम पर बनाया

लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 9 में ऐसा ही एक संगवारी मतदान केंद्र देखने को मिला। यहां के मतदान केंद्र क्रमांक 188 माध्यमिक शाला संकुल स्त्रोत केंद्र दरिमा बाहर से सुसज्जित नजर आ रहा है।

इस संगवारी मतदान केंद्र को दरिमा में स्थित मां महामाया हवाई अड्डा अंबिकापुर की थीम पर बनाया गया है। यहां ठिनठिनी पत्थर का परिदृश्य भी देखने को मिलेगा। प्रवेश द्वार से बिछे रेड कारपेट व अंदर तक की गई सजावट ने इस मतदान केंद्र का स्वरूप बदल दिया है।

ये भी पढ़ें: 

MP Election 2023: बिग ब्रेकिंग, दिमनी विधानसभा क्षेत्र में गोलीबारी, एक घायल

​बिग ब्रेकिंग, चुनाव से पहले “सलमान खान” की मौत!

CG Phase 2 Update: महिला कर्मियों ने संभाल मोर्चा, रायपुर उत्तर सीट के सभी केन्द्रों पर तैनात है महिला कर्मी

मध्यप्रदेश में मतदान का म​हाकुंभ, पल-पल की लाइव अपडेट, केवल बंसल न्यूज पर

छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र के महापर्व से जुड़ी पल-पल की लाइव अपडेट, केवल बंसल न्यूज पर

CG Election 2023, CG Election 2023 Voting Live Updates, CG Politics, CG Voting Live Updates, CG Assembly Elections 2023, सीजी चुनाव 2023, सीजी चुनाव 2023 वोटिंग लाइव अपडेट, सीजी राजनीति, सीजी वोटिंग लाइव अपडेट, सीजी विधानसभा चुनाव 2023

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article