CG Election Result 2023 Live: छत्तीसगढ़ में बीजेपी बनाएगी सरकार, जनता ने नहीं दिया कांग्रेस का साथ, जानें पल-पल की अपडेट

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की 90 सीटों की वोटों की गिनती अपने अंतिम चरण में पहुँच गयीं है ।दुर्ग (Durg) छत्तीसगढ़ राज्य का एक संभाग  है।

CG Election Result 2023 Live: छत्तीसगढ़ में बीजेपी बनाएगी सरकार, जनता ने नहीं दिया कांग्रेस का साथ, जानें पल-पल की अपडेट

CG Election Result Update 2023:: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की 90 सीटों की वोटों की गिनती अपने अंतिम चरण में पहुँच गयीं है ।दुर्ग (Durg) छत्तीसगढ़ राज्य का एक संभाग  है।   दुर्ग भिलाई शहरी समूह का हिस्सा है। दुर्ग छत्तीसगढ़ में रायपुर के बाद दूसरा सबसे बड़ा शहरी क्षेत्र है।

बता दें कि जनता ने छत्तीसगढ़ राज्य में पूरे खेल को पलट कर रख दिया है । लोगों के कयास धरे के धरे रह गए हैं। इस बार सत्ता में भरी उलटफेर देखा गया है । यहां बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीत चुकी है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रात अपना इस्तीफा देंगे । अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा की प्रदेश की बागडोर किसके हाथों में जाती है ।

Chhattisgarh की दुर्ग  विधानसभा सीट पर हर एक अपडेट के लिए यहां देखें । ताजा परिणामों के लिए लगातार यहां देखें ।

यहां जाने पल-पल की अपडेट 

7:00pm..

राजनांदगांव विधानसभा से  बीजेपी प्रत्याशी डॉ.रमन सिंह  लगभग 45084 वोटों  से जीते।

6:00pm..

बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे चुनाव हारे । साजा से  भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू ने 6000 वोटों  से रविंद्र चौबे को हराया।

21 वें और अंतिम राउंड में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से काँग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा  86946 वोटों और बीजेपी प्रत्याशी विक्रांत सिंह  81525 वोटों के साथ हैं ।

खैरागढ़ जिले के  खैरागढ़ विधानसभा में कांग्रेस की अजेय बढ़त । आख़री 21 वें राउंड में 5421 वोट मिलें ।

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से भावना बोहरा26398 वोटों  से चुनाव जीती।

बालोद जिले के डौण्डी लोहारा  विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस मंत्री अनिला भेड़िया 35688 वोटों  से  विजय हुई । भाजपा के  देवलाल ठाकुर 67739 वोटों से आगे रहें जबकि कांग्रेस के मंत्री अनिला भेड़िया 103427 वोटों के साथ रहें ।

दुर्ग के वैशाली नगर विधानसभा प्रत्याशी रिकेश सेन ने 41 हज़ार से अधिक वोटों  से जीत हासिल की और इस जीत को उन्होंने जनता का जीत बताई।

5:30 pm.. 

दुर्ग जिले के भिलाई नगर में 1237 वोट से कांग्रेस ने जीत हासिल की । विधायक देवेंद्र यादव दोबारा आए सत्ता में ।

राउंड- 15 के काउंटिंग के बाद खैरागढ़ विधानसभा सेकांग्रेस से यशोदा वर्मा 61406 वोटों और भाजपा विक्रांत सिंह  59551 वोटों के साथ हैं।
कांग्रेस 1855 मतों से आगे है ।

दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा  से सीएम भूपेश बघेल 19543 वोटों  से जीते।

18 वें  राउंड के काउंटिंग के बाद कवर्धा से बीजेपी -35423 वोटों  से आगे है ।

18 वें राउंड के काउंटिंग के बाद खैरागढ़ से  कांग्रेस के यशोदा ने 1999 मतों से भाजपा के विक्रांत सिंह को  पीछे किया । यहां  बीजेपी  66226 वोटों के साथ है जबकि कांग्रेस  64227 वोटों के साथ है ।

कवर्धा  विधानसभा क्षेत्र से डाक मतपत्र में कुल वोट  1632 हैं जबकि 463 वोट रिजेक्ट हुए हैं ।
यहां कांग्रेस -679 वोटों के साथ है और बीजेपी-868 वोटों के साथ है।

मोहला मानपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र शाह मंडावी की भारी जीत के बाद समर्थकों में उत्साह दिख रहा है । इंदर शाह मांडवी समर्थकों से मिलने पहुंचे । वो 31500 वोट से जीते हैं।

बेमेतरा से  भाजपा प्रत्याशी दीपेश साहू  चुनाव जीते।  9635  वोटो से चुनाव जीते कांग्रेस के प्रत्याशी आशीष कुमार छाबड़ा को हरा दिया ।

साजा विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे चुनाव हारे।  साजा से  भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू ने 6000 वोटो से रविंद्र चौबे को हराया।

खैरागढ़ विधानसभा से 17 वें राउंड में कांग्रेस से यशोदा वर्मा 189 वोटों से बढ़त हासिल की है ।   पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के भांजे विक्रांत सिंह  पीछे हैं । यहां कांग्रेस 70861 वोटों के साथ हैं और भाजपा 68673 वोटों के साथ है ।

19 वे राऊंड के काउंटिंग के बाद कवर्धा से बीजेपी 38746 वोटों के साथ हैं। विजय शर्मा वोटों से आगे हैं जबकि एक राऊंड की गिनती बाकी है । कांग्रेस के मोहम्मद अकबर चुनाव हारे हैं।

20 वे राऊंड के काउंटिंग के बाद कवर्धा से कांग्रेस - 103986 वोटों के साथ है जबकि भाजपा -143389 वोटों के साथ है ।

बीजेपी विजय शर्मा 39403 वोटों  से जीत चुके हैं ।

कवर्धा से बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा 39 हजार से अधिक मतो से जीते।
कवर्धा विधानसभा  में कांग्रेस -104665 वोटों के साथ और भाजपा-144257 वोटों के साथ रहें ।

बता दें कि 39592 वोटों से विजय शर्मा जीते।

5:00 pm.. 

14 वे राउंड के काउंटिंग के बाद  खैरागढ़ विधानसभा में  भाजपा पिछड़ी  और कांग्रेस ने 691 की लीड लेकर बनाई 245 की बढ़त बनाई ।

17 वें  राऊंड के बाद कवर्धा बीजेपी -33719 मतो से आगे और विजय शर्मा जीत की ओर अग्रसर हैं।

दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा में काँग्रेस की जीत हुई ।

भिलाई नगर में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की ।

दुर्ग शहर में भाजपा ने जीत दर्ज की ।

दुर्ग ग्रामीण में भी भाजपा आई ।

अहिवारा विधानसभा में भी भाजपा ने जीत  हासिल की।

वैशाली नगर में भी भाजपा बढ़त पर भी।

15 वें  राउंड के काउंटिंग के बाद पंडरिया में बीजेपी भावना बोहरा -17470 वोटों  से आगे हैं।

17वे राउंड की मतगणना के बादमोहला मानपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी इंदर शाह मंडावी 31500 वोट से आगेहैं।

4:30 pm..

15 वें राउंड के काउंटिंग के बाद कवर्धा विधानसभा में  बीजेपी  35222 वोटों  से आगे है । भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा कवर्धा से जीत चुके हैं ।

17  वें राउंड के काउंटिंग के बाद बेमेतरा जिले के साजा  विधानसभा से मंत्री रविंद्र चौबे 5700 वोट से पीछे चल रहे हैं ।

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हर्षिता स्वामी बघेल लगभग 14256 वोटो से जीते ।

खैरागढ़ जिले के ख़ैरागढ़ विधानसभा में 12 वें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी विक्रांत सिंह   4974 वोटों के साथ आगे हैं । काँग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा 3772 वोटों के साथ हैं ।
नोटा को भी  103 वोट मिले हैं । यहां  भाजपा 1202 मतों से आगे है ।
खैरागढ़ जिले के ख़ैरागढ़ विधानसभा में 13  वें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी विक्रांत सिंह 3533 वोटों के साथ हैं और काँग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा कांग्रेस  4841 वोटों के साथ आगे हैं ।
नोटा को भी  120 वोट मिले हैं ।
यहां  कांग्रेस 1288 वोटों  से आगे है।
खैरागढ़ जिले के ख़ैरागढ़ विधानसभा में 14   वें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी विक्रांत सिंह 3795 वोटों के साथ हैं और काँग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा कांग्रेस  4486 वोटों के साथ आगे है ।
नोटा को भी 105 वोट मिलें हैं। यहां काँग्रेस 691 मतों से आगे है।

दुर्ग जिले में सबसे उम्रदराज प्रत्याशी अहिवारा विधानसभा प्रत्याशी डोमन लाल कोरसेवाड़ा जीते , वे 21000 से अधिक मतों से  जीत हासिल की है। 2008 में अहिवारा से विधायक रह चुके है ।

बीजेपी यहां 35222 वोटों  से आगे है। विजय शर्मा कवर्धा से जीत हासिल कर चुके हैं ।

17 वें राउंड में बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा से मंत्री रविंद्र चौबे  भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू से 5700 वोट से पीछे चल रहे हैं।

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हर्षिता स्वामी बघेल लगभग 14256 वोटो से जीते ।

4:00pm .. 

दुर्ग जिला के 6 विधानसभा सीटों का अपडेट

पाटन विधानसभा में 14911 वोटों से  कांग्रेस आगे है।

अहिवारा विधानसभा में भाजपा  18087 वोटों से आगे हैं।

वैशाली नगर विधानसभा में भाजपा  29882 वोटों से आगे हैं।

भिलाई विधानसभा से कांग्रेस  3084 वोटों से आगे हैं ।

दुर्ग शहर विधानसभा से  भाजपा  32142 वोटों से आगे है ।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से  भाजपा 11725 वोटों से आगे है ।

मोहला मानपुर विधानसभा

13वे राउंड में मोहला मानपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी इंदर शाह मंडावी ने  23हजार की निर्णायक बढ़त हासिल की है ।
यहां से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय है  केवल औपचारिक घोषणा बाकी है ।

कवर्धा 13 वें  राउंड में बीजेपी 33331 वोटों  से आगे है ।

कवर्धा प्रत्याशी विजय शर्मा की जीत लगभग तय हो चुकी है ।

पंडरिया बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा जीत की ओर बढ़ रही हैं । कार्यकर्ताओं मे भारी उत्साह का माहौल है ।  बीजेपी कार्यकर्ता जश्न में डूबे  हैं ।

बेमेतरा जिले के अपडेटस

राउंड 14 में बेमेतरा विधानसभा से भाजपा 7800से आगे है ।
राउंड - 14 के साजा विधानसभा से भाजपा 4440 से आगे है ।
राउंड 14 के नवागढ़ विधानसभा से भाजपा 14783 से आगे है ।

14 वे राऊंड में कवर्धा से बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा 35800 मतो से आगे हैं । कवर्धा जिले के दोनों विधानसभा सीट से भाजपा बड़े अंतर से जीत की ओर बढ़ रही है । कांग्रेस का सुफड़ा साफ नजर आ रहा है।

13 वे राऊंड में पंडरिया विधानसभा से बीजेपी 14315 वोटों  से आगे है ।

भावना बोहरा की जीत लगभग तय हो चुकी है ।

राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधानसभा चुनाव में कांग्रेस दलेश्वर साहू लगभग 2500 सौ वोटो से जीते ।

पन्द्रहवे राउंड में  मोहला मानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र शाह मंडावी 25578 के बढ़त के साथ हैं।

3:45 pm.. 

कवर्धा विधानसभा में 12 वे राऊंड के काउंटिंग के बाद बीजेपी के विजय शर्मा को 28033 वोटों से  आगे हैं । वहीं कांग्रेस के मंत्री मोहम्मद अकबर हार की ओर बढ़ रहे हैं ।

खैरागढ़ जिले के खैरागढ़ विधानसभा  में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है , कांग्रेस के यशोदा वर्मा से भाजपा के विक्रांत 532 वोट से आगे हैं ।

बेमेतरा विधानसभा के तीनों सीट पर भाजपा ने  बढ़त बढ़ाई है । भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ नाच रहे हैं।

13 वें राउंड के काउंटिंग के बाद  बेमेतरा जिले की 3 विधानसभा के अपडेटस

बेमेतरा विधानसभा  से भाजपा दीपेश साहू 7200 से लीड में हैं ।

साजा विधानसभा से  भाजपा ईश्वर साहू 4400 वोटों से लीड में हैं।

नवागढ़ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी  दयाल दास बघेल 14716 वोटों से आगे हैं।

राजनांदगांव जिले के  राजनांदगांव विधानसभा से 16 वें राउंड के बाद डॉ.रमन सिंह बीजेपी लगभग 46500 वोटों से निर्णायक बढ़त में हैं ।

3:30 pm.. 

ईवीएम राउंड के कवर्धा में 11 वें  राऊंड के काउंटिंग के बाद यहां से बीजेपी 24888 वोटों  से आगे है।

राउंड - 9 के काउंटिंग के बाद  दुर्ग  ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस-36290 और भाजपा -48015 हैं । यहां भाजपा 11725 वोटों के साथ है ।

12वे राउंड की मतगणना के बादमोहला मानपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी इंदर शाह मंडावी 16517वोट से आगे हैं ।

राजनंदगाँव जिले के   खुज्जी से काँग्रेस  जीत चुकी है ।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जहां भाजपा बहुमत की ओर बढ रही है , वही राजनांदगांव जिले की खुज्जी विधानसभा में कांग्रेस के भोलाराम साहु ने भाजपा की गीता घासी साहू को 26242 वोटो से हराया, इस जीत के बाद हमारे राजनांदगांव में खुशी का माहौल है ।

17 वें राउंड मे डोंडी लोहारा से कांग्रेस प्रत्यासी अनिला भेड़िया 28199 मत से आगे चल रहे हैं ।

बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधानसभा के 12 वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी 12708 वोट से आगे है ।
साजामें 12 वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी 5806 वोट से आगे है ।

बेमेतरामें 12 वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी 5507 वोट से आगे चल रही है ।

खैरागढ़ विधानसभा के राउंड- 11 में विक्रांत सिंह बीजेपी  4776 वोटों के साथ और काँग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा  2907 वोटों के साथ हैं ।
नोटा के भी 96 वोट मिले हैं ।
यहां कांग्रेस से भाजपा 1869 मतों से आगे है ।

3:15 pm .. 

10 वें राउंड में बीजेपी के भावना बोहरा पंडारिया में  8616 वोटों   से आगे हैं ।

खुज्जी विधानसभा से  26242 वोटों से कांग्रेस के भोलाराम साहू जीत चुके हैं ।

3:00 pm.. 

पंडरिया विधानसभा के 9 वे राऊंड में बीजेपी प्रत्याशी  भावना बोहरा 6329 वोटों से आगे हैं।

8 वें राउंड के बाद संजारी बालोद विधानसभा से संगीता सिन्हा9278 वोटों से आगे हैं ।

11 वें राउंड बेमेतरा के नवागढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दयाल दास बघेल 10500वोटों से आगे हैं।

कवर्धा में 10 वे राऊंड के काउंटिंग के बाद भाजपा के विजय शर्मा 20858 वोटों से आगे होकर जीत की ओर बढ़ रहे  हैं ।

बता दें कि यहां से  कांग्रेस के मोहम्मद अकबर को करारी हार मिल सकती है।

राजनादगांव में 13 वें  राउंड की गणना के बाद राजनादगांव विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 75 से भाजपा के उम्मीदवार डा रमन सिंह 41360 वोटों से आगे हैं ।

14 वें  राउंड के बाद डोंगरगांव विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 76 से कांग्रेस उम्मीदवार दलेश्वर साहू करीब 3250 वोटों से ज्यादा आगे हैं ।

16 वें  राउंड के बाद  डोंगरगढ़ विधान सभाक्षेत्र क्रमांक 74 से कांग्रेस उम्मीदवार हर्षिता स्वामी 17630 वोटों से आगे चल रहीं हैं ।

18 वें राउंड के बाद खुज्जी विधान सभा 77 से भोला राम साहू 23680 वोटों से आगे चल रहे हैं ।

19 वें राउंड की गिनती अभी भी  जारी है ।

बेमेतरा विधानसभा में 11 वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी दीपेश साहू 4206 वोटों से आगे हैं ।

साजा विधानसभा से 1 वे राउंड कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे 7128 वोटों से पीछे चल रहे हैं ।

नवागढ़ विधानसभा से 11 वे राउंड में भाजपा के दयालदास बघेल 10568 वोटों से आगे हैं ।

2:30 pm .. 

बालोद विधानसभा के 10वें राउंड मतगणना में गुंडरदेही विधानसभा से कांग्रेस प्रत्यासी कुँवर सिंह निषाद लगभग 3064 वोटों से आगे चल रहे हैं ।

6 वें राउंड मे संजारी बालोद से कांग्रेस प्रत्यासी संगीता सिन्हा 7000 से अधिक वोटों से आगे हैं ।

12 वें राउंड मे डोंडी लोहारा से कांग्रेस प्रत्यासी अनिला भेड़िया लगभग 22000 वोटों से आगे हैं ।

दुर्ग के पाटन विधानसभा में ईवीएम राउंड के राउंड -10 में कांग्रेस- 52799 पर और भाजपा - 45328 के साथ है । यहां 7471 वोटों  से  कांग्रेस आगे है ।

पाटन विधानसभा से मुख्य मंत्री बघेल आगे हैं।

ईवीएम राउंड में दुर्ग शहर विधानसभा के राउंड -06 में कांग्रेस - 17653 और भाजपा - 39303 वोटों के साथ है । यहां से भाजपा विधानसभा में  आगे है ।

खैरागढ़ विधानसभा के राउंड- 09 में बीजेपी प्रत्याशी विक्रांत सिंह  3830 वोटों के साथ हैं जबकि काँग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा  4710 वोटों के साथ है । यहां नोटा - 132 वोट पड़े हैं।
यहां से  कांग्रेस की  यशोदा वर्मा 880 वोटों से आगे हैं ।

2:00pm..

दुर्ग विधानसभा के पाटन जिले से  सीएम बघेल 5598 वोटों से आगे चल रहे हैं ।

मोहला मानपुर विधानसभा में 9वे राउंड के काउंटिंग के  बाद कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र शाह मांडवी 10607 वोटों से आगे हैं।

बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा साजा ,नवागढ़, बेमेतरा में बीजेपी को बढ़त मिलने से  भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर जाग गई है और जय श्री राम के नारे लग रहें हैं ।

पंडरिया के 8 राऊंड के काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा  4531 वोटों से आगे हैं ।

1:30 pm.. 

13 वा राउंड के मतदान के बाद खुज्जी विधान सभा 77 से भोला राम साहू 11890 वोटों से आगे चल रहे हैं ।

14 वें राउंड की गिनती जारी है ।

खैरागढ़ विधानसभा से छठे राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी विक्रांत सिंह   4045 वोट के साथ हैं जबकि काँग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा कांग्रेस  3687 वोट के साथ हैं ।
नोटा को  भी 110 वोट मिले हैं । और कुल मतदान - 8085 मिला  है ।
यहां  भाजपा के विक्रांत सिंह 558 वोटों से आगे चल रहे हैं ।

बेमेतरा विधानसभा 9 वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी दीपेश साहू 3976 वोटों से आगे है ।

साजा विधानसभा से कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे 5680 वोटों से पीछे हैं।

नवागढ़ विधानसभा से भाजपा के दयालदास बघेल 6853 वोटों से आगे हैं ।

1:15 pm.. 

ख़ैरागढ़ विधानसभा के चौथे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी  विक्रांत सिंह  3789 वोटों के साथ आगे हैं जबकि काँग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा कांग्रेस  3274 वोटों के साथ पीछे हैं । वही नोटा - 112 के साथ है। भाजपा के विक्रांत सिंह 515 वोटों से आगे हैं ।

दुर्ग में छठे राउंड में ईवीएम राउंड में वैशाली नगर विधानसभा से कांग्रेस-- 23152 और भाजपा -38900 के साथ है । यहां भी भाजपा 15748 वोट से आगे है ।

विधानसभा ख़ैरागढ़ में राउंड- 05 के बाद  बीजेपी प्रत्याशी विक्रांत सिंह 4298 वोटों के साथ हैं और काँग्रेस प्रत्याशी  यशोदा वर्मा   4099 वोटों के साथ हैं । वहीं नोटा के भी  99 वोट मिले हैं ।
कुल मतदान 8659 हैं ।
यहां  भाजपा के विक्रांत सिंह 199 वोटों से आगे चल रहे हैं।

9 वें राउंड में राजनांदगांव विधानसभा में भाजपा रमनसिह लगभग 30300 वोटों से आगे हैं  ।

साजा विधानसभा से  भाजपा ईश्वर साहू 5418 वोटों के साथ लीड में हैं ।

बेमेतरा जिले की 3 विधानसभा का 09 राउंड पूरा हुआ।

बेमेतरा विधानसभा से  भाजपा दीपेश साहू 3620 वोटों से आगे हैं।

साजा विधानसभा में भाजपा ईश्वर साहू 5418 वोटों से आगे हैं ।

नवागढ़ विधानसभा में 7200 वोटों से दयाल दास बघेल बीजेपी से आगे हैं।

मोहला मानपुर विधानसभा सातवें राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी इंदर शाह मांडवी 8070 वोटों से आगे हैं ।

12:50 pm .. 

साजा विधानसभा में EVM खराब हो गई है और मतगणना के दौरान भी  एक EVM खराब हुई थी । यह मामला 9वे राउंड में मतगणना के दौरान  सामने आई थी । बता दें कि  साजा विधानसभा के बूथ क्रमांक 115 ग्राम धौराभाटा का ये  मशीन है ।

12:45 pm .. 

कवर्धा विधानसभा के छठे राऊंड में कांग्रेस -32399 और बीजेपी -44491 वोटों के साथ है । बता दें कि 12092 वोटों से बीजेपी आगे चल रही है ।

यहां मोहम्मद अकबर 12092 वोटों से पीछे है ।

दुर्ग सीट की  भिलाई नगर विधानसभा में चौथे राउंड के बाद कांग्रेस- 16605 और भाजपा- 15358 के साथ है। यह 1247 वोटों से काँग्रेस पार्टी आगे चल रही है ।

राजनांदगांव में आठवे चरण के काउंटिंग के बाद  भाजपा रमनसिह लगभग 25800 वोट से आगे हैं ।
यहां डाँ रमनसिंह की निर्णायक बढ़त मिली है ।

दुर्ग शहर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव को बड़ी बढ़त हासिल हुई है । ईवीएम राउंड के चौथे राउंड में कांग्रेस--  11604 वोटों के साथ और भाजपा - -26204 के साथ है । यहां
14600 वोटों के साथ भाजपा आगे है ।

बेमेतरा जिले के 8 वें राउंड के साजा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी 5418 वोट से आगे बढ़त बनाई हुई है ।

दुर्ग सीट के  पाटन विधानसभा में सातवें राउंड में  कांग्रेस- 4226 वोट से प्रत्याशी  सीएम भूपेश बघेल के साथ आगे है ।

पंडरिया विधानसभा के  6 वे राऊंड में 500 वोट से बीजेपी के भावना बोहरा आगे हैं।

12:20 pm.. 

बेमेतरा जिले की तीनों  विधानसभा में छठे राउंड की काउंटिंग हो गई है ।

बेमेतरा विधानसभा में  भाजपा के प्रत्याशी  दीपेश साहू 2200 से लीड में हैं ।

साजा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी ईश्वर साहू 2800 से आगे हैं ।

नवागढ़ विधानसभा से  दयाल दास बघेल 3800 वोटों से बीजेपी से लीड कर रहे हैं ।

छठे राउंड की गिनती में राजनांदगांव से  भाजपा रमनसिह लगभग 24356 वोट से आगे हैं ।

कवर्धा विधानसभा से चौथे  राउंड तक कि स्थिति में  कांग्रेस  के प्रत्याशी मो. अकबर- 19479 वोटों से पीछे हैं जबकि भाजपा के प्रत्याशी  विजय शर्मा - 27691 वोटों से  आगे चल रहे हैं । यहा भाजपा 8212 से लीड कर रही है ।

पंडरिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीलू चंद्रवंशी - 20583 के साथ हैं और भाजपा भावना बोहरा- 20888 वोटों से आगे हैं । यहां भाजपा 305 से लीड कर रही है ।

बेमेतरा के साजा विधानसभा से कांग्रेस सरकार में मंत्री रविंद्र चौबे 3844 मतो से सातवें राउंड में पीछे चल रहे हैं ।

मोहला मानपुर विधानसभा के छटवे राउंड की मतगणना के बाद मोहला मानपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र शाह मांडवी 7471 वोट से आगे चल रहे हैं।

12:00pm .. 

बेमेतरा जिले की 3 विधानसभा सीटों पर पांचवी राउंड में काउंटिंग हो गई है ।

बेमेतरा विधानसभा  में भाजपा के दीपेश साहू 1710 से लीड कर रहे हैं ।

साजा विधानसभा से  भाजपा के प्रत्याशी  ईश्वर साहू 2808 से लीड कर रहे हैं ।

नवागढ़ विधानसभा से  2310 वोटों से  दयाल दास बघेल बीजेपी से आगे चल रहे हैं ।

कवर्धा विधानसभा के चौथे राऊंड की काउंटिंग हो गई है । कवर्धा से कांग्रेस के मोहम्मद अकबर 8342 से पीछे हैं । वहीं बीजेपी के विजय शर्मा लगातार बढ़त बनाये है।

पंडरिया  विधानसभा के चौथे  राऊंड में बीजेपी आगे निकाल चुकी है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी  नीलकंठ चंद्रवंशी पीछे हैं ।

दुर्ग शहर  विधानसभा क्षेत्र में  अरुण वोरा को लगातार  झटके मिल रहे हैं। तीसरे राउंड में 11403 से काँग्रेस पीछे हैं ।

खैरागढ़ विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा  FCI गोदाम पिपरिया के स्ट्राग रूम मतगणना स्थल पहुंची।

11:33 am.. 

कवर्धा विधानसभा के चौथे राऊंड में कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर लगातार पीछे चल रहे है ,यहां भाजपा लगातार बढ़त बनाये हुये है।

पांचवें राउंड के बाद मोहला मानपुर विधानसभा में  6384 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी इंदर शाह मांडवी आगे चल रहे हैं ।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के गढ़ में भाजपा को बढ़त मिलते दिख रही है । भाजपा लगातार तीसरे राउंड में भी आगे चल रहा है ।

बेमेतरा विधानसभा से बीजेपी आगे चल रही है । 1710 वोटो से कांग्रेस  पीछे चल रही है ।

11:28 am.. 

दुर्ग  ग्रामीण विधानसभा के तीसरे राउंड में ईवीएम राउंड में कांग्रेस- 11798 और भाजपा - 16921 के साथ है । यहां भाजपा 5123 वोटों के साथ बढ़त बनाई हुई है ।

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांगेस 3725 और बीजेपी 3878 वोटों के साथ हैं । यहां भाजपा के विक्रांत सिंह 153 मत से आगे चल रहे हैं ।

11:20 am.. 

कवर्धा विधानसभा के तीसरे राऊंड में कांग्रेस के मोहम्मद अकबर पीछे हैं ।

दुर्ग विधानसभा के तीसरे राउंड में  ईवीएम राउंड में  वैशाली नगर विधानसभा सीट में कांग्रेस  8941 वोटों के साथ पीछे हैं और भाजपा 14781 वोटों के साथ आगे है । भाजपा 5840 वोटों के साथ बढ़त बनाई हुई है ।

भिलाई नगर विधानसभा के दूसरे राउंड में कांग्रेस- 8367 और भाजपा- 7469 के साथ है। यहां कांग्रेस- 895 वोट से आगे है ।

बेमेतरा के साजा विधानसभा में चौथे राउंड में भाजपा प्रत्याशी आगे हैं । काउंटिंग सेंटर मंडी प्रांगण के बाहर लगे जय श्री राम के जय करते हुए  ईश्वर साहू लगातार  हर राउंड में बढ़त बनाए हुए हैं।

11:05 am.. 

बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के पाटन विधानसभा  से सीएम भूपेश बघेल पीछे चल रहे हैं जबकि  भतीजा विजय बघेल  लीड कर रहे हैं ।

चौथे राउंड के गिनती  में साजा विधानसभा से बीजेपी 1064 वोट से आगे है ।

दुर्ग जिले के 6 विधानसभा में से 5 में भाजपा आगे चल रही है ।

पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, अहिवारा और वैशाली नगर में भाजपा आगे है तो कांग्रेस सिर्फ भिलाई नगर में आगे दिख रही है ।

ईवीएम राउंड में दुर्ग  ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस 7445 से और भाजपा  11012 से आगे है ।
भाजपा 3567  से आगे है ।

दुर्ग ग्रामीण से भाजपा को लगातार बढ़त मिल रही है ।  ताम्रत साहू दूसरे राउंड में 35670मत से पीछे चल रहे हैं ।

कवर्धा जिले के दोनों विधानसभा सीट के डाक मतपत्र की गिनती मे पोस्टल बैलेट रिजेक्ट करने का आरोप लगा है जिसपर  प्रत्याशियों ने आपत्ति जताई है ।

चौथे राउंड की गणना के बाद मोहला मानपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र शाह मंडावी4957वोट से आगे चल रहे हैं ।
राजनांदगांव से चौथे राउंड में  भाजपा रमनसिह लगभग 13000 वोट से आगे हैं ।

10:43 am .. 

खैरागढ़ में दूसरे राउंड की गिनती में ईवीएम हुई खराब। पहले राउंड में भी आई थी कुछ तकनीकी खराबी।

10:26am..

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के भिलाई नगर में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है । कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव 11 मत से आगे चल रहे हैं और भाजपा से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय  प्रत्याशी हैं ।

तीसरे राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे 1573 वोटों  से  पीछे हो गए हैं ।

राजनांदगांव में तीसरे राउंड में  भाजपा रमनसिह लगभग 8097 वोट से आगे हैं ।

10:11 am.. 

ईवीएम राउंड में अहिवारा विधानसभा पहले राउंड मे भाजपा 34111 वोटों से आगे चल रही है । यहां काँग्रेस 3111 के साथ है जबकि भाजपा 6522 के साथ आगे चल रही है।
दुर्ग के अहिवारा विधानसभा से भाजपा के डोमन लाल कोरसेवाड़ा 3411 मत से आगे चल नरहे हैं और कांग्रेस निर्मल कोसरे पीछे हैं।

पंडरिया विधानसभा के पहले राउंड मे कांग्रेस- 4215 और बीजेपी-4781 के साथ है । यहां बीजेपी 566 वोट से आगे चल रही है।

10:00 am.. 

ईवीएम राउंड में  वैशाली नगर विधानसभा से पहले राउंड में कांग्रेस 3197 की गिनती पर है  जबकि  भाजपा 5392 की गिनती पर हैं ।
यहां भाजपा 2195 से आगे चल रही है ।

ईवीएम राउंड में  पाटन विधानसभा सीट पर पहले राउंड में कांग्रेस 5188 से आगे चल रही है जबकि भाजपा  5375 से पीछे चल रही है।
कांग्रेस 187 से आगे चल रही है ।

कवर्धा विधानसभा सीट में पहले राउंड में  कांग्रेस 3421 वोटों के साथ पीछे चल रही है और बीजेपी 4955  वोटों से आगे है । काँग्रेस के मोहम्मद अकबर 1534 वोटों से पीछे हैं ।

डारदेही विधानसभा के पहले रौंद में कुँवर सिंह निषाद कांग्रेस 395 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं और भाजपा से वीरेंद्र साहू 363 वोटों से आगे है ।

दुर्ग शहर  विधानसभा सीटों पर ईवीएम राउंड के पहले चरण में कांग्रेस 2671 वोटों के साथ जबकि भाजपा  6739 से आगे चल रही है । भाजपा 4068 वोटों से आगे चल रही है ।

9:46 am .. 

दूसरे राउंड में साजा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू 700 वोटो से आगे चल रहे हैं ।

राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह 3700 सौ वोट से आगे हैं ।

9:40 am.. 

दुर्ग ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पीछे चल रहे हैं ।

9:29 am .. 

वैशालीनगर से भाजपा 2200 वोटों से आगे और  कांग्रेस पीछे चल रही है ।

पाटन से कांग्रेस आगे चल रही है ।

9:25 am.. 

दुर्ग शहर में भाजपा  4068 वोटों से आगे और काँग्रेस पीछे चल रही है ।

कवर्धा विधानसभा से कांग्रेस के मोहम्मद अकबर पीछे और भाजपा के  विजय शर्मा पहला राउंड में भाजपा 1600 वोट से आगे चल रहे हैं ।

पंडरिया विधानसभा से कांग्रेस के नीलकंठ चंद्रवंशी भाजपा के भावना बोहरा पहले राउंड 557 वोट से आगे हैं

9:16 am 

दुर्ग के अहिवारा क्षेत्र से भाजपा आगे और कांग्रेस पीछे चल रही है ।

9:05 AM .. 

993 कांग्रेस साजा विधानसभा से रविंद्र चौबे पहला राउंड में आगे

खुज्जी से निर्दलिय ललिता कंवर , हमर राज पार्टी 125 वोट से आगे ।

खुज्जी से निर्दलिय ललिता कंवर , हमर राज पार्टी 125 वोट से आगे ।

8:00 am.. 

राजनंदगव से रमन सिंह आगे

खुज्जी से निर्दलिय ललिता कंवर , हमर राज पार्टी आगे ।

डोगरगढ़ से कांग्रेस हर्षिती स्वामी बघेल आगे ।

डोंगरगांव से कांग्रेस दलेश्वर साहू आगे ।

बेमेतरा से छाबड़ा पहला राऊंड में 1036से आगे

कोंडागांव-पोस्टल बैलेट की मतगणना सुरु। केशकाल विधानसभा में 1615, कोण्डागांव विधानसभा में 1366 डाक मत पत्र की हो रही है गिनती। केशकाल में 21 राउंड, कोंडागांव में 18 राउंड होगा। गुंडाधुर कॉलेज में हो रही है मतगणना।

7:00 am .. 

दुर्ग जिले के दोनों विधानसभा सीट के मतगणना के लिये प्रत्याशियों व एजेंट के समक्ष स्ट्रांगरूम को खोला,जिला निर्वाचन अधिकारी सहित आला अधिकारी मौजूद, डाक मतपत्र की गिनती पहले होगी,8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जायेगी। छतीसगढ़ के शुरूआती रुझान  में काँग्रेस आगे है । छत्तीसगढ़ में काँग्रेस 20 सीटों पर और बीजेपी 18 सीटों पर आगे है।

Durg City विधानसभा सीट पर BJP की ओर से Gajendra Yadav मैदान में हैं. जबकि AZJP से Parasmani Chandel, SP से Azra Khan, SS (BD) से Ashok Tamrakar, RHED से Varsha Ritu Yadav, NYDS से Rakesh Sahu, JCGP से Pankaj Kumar, JCCJ से Sanjay Dubay (pappu Mahraj Hindustani), GGP से Manaharan Singh Chedaiha, {PARTY11} से Dhruv Kumar (langur Soni), और SUCI से Aatma Ram Sahu मैदान में हैं।

दुर्ग

1. दुर्ग

1. पाटन 2. दुर्ग ग्रामीण, 3. दुर्ग शहर, 4. भिलाई नगर, 5. वैशाली नगर, 6. अहिवारा

2. राजनांदगांव

1. डोंगरगढ़, 2. राजनांदगांव, 3. डोंगरगांव, 4 खुज्जी

3. बालोद

1. संजारी बालोद, 2. डौण्डीलोहारा, 3. गुण्डरदेही

4. कवर्धा,  कबीरधम 

1. पंडरिया, 2. कवर्धा

5. मोहला मानपुर

1. मोहला मानपुर

6. खैरागढ़

1. खैरागढ़

7. बेमेतरा

1. नवागढ़, 2. बेमेतरा, 3. साजा

2018 चुनाव परिणाम

बीजेपी – 2
कांग्रेस – 18
अन्य – 0

Search Keywords: Chhattisgarh Election Results 2023 Live Updates,CG Election Results 2023 Live,CG Election Results 2023 Live Update,MPCG Election 2023 Results Live,MPCG Election Results 2023 Live Update,Surguja And Raipur Result Update 2023, Chhattisgarh Assembly Election 2023, TS Singh Dev, CM Bhupesh Baghel

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article