Advertisment

CG Election 2023: ये है प्रदेश का सबसे छोटा मतदान केंद्र, जहां हैं केवल 5 वोटर,जानें पूरी खबर

छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बीच अब शेराडांड गांव काफी सुर्खियों में है। जिसका करण वहां बना मतदान केंद्र है।

author-image
Bansal News
CG Election 2023: ये है प्रदेश का सबसे छोटा मतदान केंद्र, जहां हैं केवल 5 वोटर,जानें पूरी खबर

कोरिया से निलेश तिवारी की रिपोर्ट। CG Election 2023: छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बीच अब शेराडांड गांव काफी सुर्खियों में है। जिसका करण वहां बना मतदान केंद्र है।

Advertisment

प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर सोनहत का शेराडाँड़ गांव में केवल पांच मतदाता है, जिनके मतदान के लिए यहां प्रशासन ने मतदान केंद्र बनाया है।

बता दें कि यह मतदान केंद्र छतीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र है, सम्भवतः देश का भी सबसे छोटा मतदान हो सकता है।

2008 आया था सुर्खियों में

छत्तीसगढ़ के इस सबसे छोटे मतदान केंद्र शेराडांड में जिला निर्वाचन अधिकारी सभी आवश्यक इंतजाम कर रहे हैं। साथ ही पहुंच विहिन घने जंगलों के बीच शेराडांड में अस्थाई झोपड़ी बनाकर मतदान सम्पन्न करवाया जाता है।

Advertisment

पंद्रह साल पहले यानी 2008 में यह मतदान केंद्र तब सुर्खियों में आया, जब यहां केवल दो मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र एक झोपड़ी में बनाया गया था।

गांव में केवल तीन घर

कोरिया जिले के सोनहत ब्लाक के चंदहा ग्राम पंचायत का आश्रित शेराडाँड़ गांव में घने जंगलों के बीच केवल तीन घर है।

जहां एक घर में साठ साल के महिपाल राम नामक बुजुर्ग अकेले रहते है। दूसरे घर मे रामप्रसाद चेरवा अपनी पत्नी सिंगारो और चार बच्चों के साथ रहता है, जबकि तीसरे घर मे दसरु राम अपनी पत्नी सुमित्रा एक बेटी और एक बेटे के साथ निवास करते हैं। इनका एक बेटा गांव से बाहर रहकर पढ़ाई करता है।

Advertisment

तीन पुरुष, दो महिला वोटर

इन तीन घरों को मिलाकर कुल पांच मतदाता है, जिसमें तीन पुरुष और दो महिला मतदाता है। इनमें से दसरू राम अपना परिवार लेकर यहां पांच साल पहले जशपुर से आकर बसे हैं, वहीं उनकी पत्नी सुमित्रा शेराडाँड़ में पहली बार मतदान करेंगी।

शेराडाँड़ में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान कराने के लिए मतदान दल गांव के पास से निकली मुड़की नदी को पार कर यहां पहुचते है।

केंद्र के लिए हुआ भवन निर्माण

शेराडाँड़ का यह मतदान केंद्र क्रमांक 143  भरतपुर सोनहत विधानसभा क्रमांक एक में आता है। 2008 से यहां अब तक झोपड़ी तैयार कर मतदान कराया जाता रहा, लेकिन अब यहां एक पक्के भवन का निर्माण हो गया है। जिसमें इस बार के चुनाव में मतदान संपन्न होगा।

Advertisment

मतदान दल यहां दो दिन पहले ट्रैक्टर वाहन के माध्यम से पहुंच पाते है और दो रात यहीं रुककर मतदान करवाते है।हर बार यहां सौ फीसदी मतदान होता है।

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है गांव

शेराडांड के मतदाता कहते हैं कि हम सभी प्रकार के मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, चुनाव के समय हर बार भरोशा दिलाया जाता है, पर सुविधाएं अभितक नहीं मिल पा रहीं है।

बंसल न्यूज की टीम ग्राउंड में पहुंची, तो देखने को मिला वास्तव में कच्चे मकान के सिवाय इनके पास किसी प्रकार की मूलभूत सुविधा नहीं है।

वन भूमि में खेती किसानी कर जीवन यापन कर गुजारा कर रहे हैं। वहीं अगर शिक्षा, स्वास्थ की बात की जाए तो बच्‍चों को घनों जंगलों को पार कर आने जाने में बहुत कठिनाई होती है।

ये भी पढ़ें:

CG Elections 2023: कका बनाम भतीजे में चुनावी लड़ाई! जानें इन 4 हाई प्रोफाइल सीटों पर किसमें है मुकाबला

AFG vs ENG: गुरबाज और इकराम की मदद से अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दिया मजबूत टारगेट, जानें पूरी खबर  

CG Election 2023: इन दो सीटों पर कांग्रेस में फंसा पेंच, 17 अक्टूबर को पार्टी करेगी बैठक

MP Elections 2023: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दिया इस्तीफा, जानिए सच्चाई

MP Election 2023: कांग्रेस में बगावत शुरू, टिकट कटने से इस पूर्व MLA ने छोड़ी पार्टी

Chhattisgarh Election 2023, Chhattisgarh  smallest polling station, Sheradand village, Sheradand polling station, Korea News

korea news Chhattisgarh Election 2023 Chhattisgarh  smallest polling station Sheradand polling station Sheradand village
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें