CG Election 2023: आज चुनावी रण में दिग्गजों के दौरे, धमतरी में स्मृति ईरानी, जशपुर में नड्डा और दुर्ग में गरजेंगे बघेल

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी दम झोंक दी है। पार्टियों के दिग्गज नेताओं के दौरे जारी हैं।

CG Election 2023: आज चुनावी रण में दिग्गजों के दौरे, धमतरी में स्मृति ईरानी, जशपुर में नड्डा और दुर्ग में गरजेंगे बघेल

रायपुर। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी दम झोंक दी है। पार्टियों के दिग्गज नेताओं के दौरे लगातार जारी हैं।

प्रदेश की 20 विधानसभा सीटों पर कल पहले चरण में मतदान होगा, जिसके लिए चुनाव आयोग ने 2 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए हैं। वहीं 17 नवंंबर को दूसरे चरण का मतदान कराया जाएगा।

धमतरी दौरे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज धमतरी दौरे पर हैं। वे यहां दो विधानसभा क्षेत्र कुरूद और धमतरी में आम सभा को संबोधित करेंगी।

बीजेपी ने धमतरी  से रंजना साहू और कुरूद विधानसभा से अजय चंद्राकर प्रत्याशी बनाया है, जिसके पक्ष में माहोल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज रोड शो और आम सभा करेंगी।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जशपुर दौरा

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज जशपुर जिले के पत्थलगांव के दौरे पर हैं। जहां वे हाईस्कूल मैदान में आमसभा के बाद रायगढ़ जिले के बाकारुमा तक रोड शो करेंगे।

बता दें कि बीजेपी ने यहां से गोमती साय को प्रत्याशी बनाया है, जिसके पक्ष में वोट मांगकर बीजेपी के लिए जेपी नड्ड माहौल बनाएंगे।

 कांग्रेस वरिष्ठ पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह तीन जिलों के दौर पर

बता दें कि कांग्रेस वरिष्ठ पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह आज तीन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। प्रीतम सिंह दोपहर साढ़े 12 बजे कुरूद के लिए रवाना होंगे, जहां चुनावी प्रचार के बाद 3 बजे धमतरी में पहुंचेंगे।

इसके अलावा प्रीतम सिंह आज शाम साढ़े 5 बजे सिहावा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के प्रत्याशियों के पत्र में माहौल बनाएंगे।

सीएम भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा

सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के दौरे पर हैं, वे यहां अहिवारा, दुर्ग ग्रामीण, वैशाली नगर, दुर्ग शहर और भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और आमसभा को संबोधित करेंगे।

सीएम हेमंत बिस्वा के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन

असम के सीएम हेमंता बिस्‍वा सरमा का आज छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन है, वे आज प्रदेश के तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे।

सीएम हेमंत बिस्वा प्रदेश के जांजगीर,धमतरी,बिलासपुर जिले में 8 रोड शो और एक चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें: 

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई और जहरीली, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान कल, 20 विधानसभा सीटों पर 223 प्रत्याशियों का होगा फैसला

Tiger-3 Advance Booking: पहले दिन की बुकिंग में भाईजान ने छापे इतने करोड़, 12 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

IND vs SA: भारत ने 20 साल बाद दोहराया इतिहास, 83 रन पर साउथ अफ्रीका ढेर

Chhattisgarh election 2023, Smriti Irani Dhamtari visit, JP Nadda Jashpur visit, Bhupesh Baghel Jashpur visit, Chhattisgarh politics

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article