CG Election 2023: पीयूष गोयल ने भूपेश बघेल पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- चावल खरीद में है गड़बड़ी, आंकड़े भी गलत

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में धान खरीद को लेकर बघेल झूठ बोल रहे हैं.

CG Election 2023: पीयूष गोयल ने भूपेश बघेल पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- चावल खरीद में है गड़बड़ी, आंकड़े भी गलत

रायपुर से कुलेश्वर पांडे की रिपोर्ट...

CG Election 2023: चुनावी माहौल है और इसी बीच छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर एक बार फिर बवाल मच गया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में धान खरीद को लेकर बघेल झूठ बोल रहे हैं. जिसके बाद सियासी तेज हो गयी है.

125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू होगी। राज्य सरकार ने इस वर्ष 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है. लेकिन सेंट्रल पल में चावल जमा करने को लेकर पहले ही बवाल के हालत हो गए हैं.

दरअसल धान खरीदी शुरू होने से पहले ही केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने राज्य सरकार पर चावल जमा करने में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने चावल जमा करने के लक्ष्य को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है.

भ्रम फैलाने का लगाया आरोप- अरुण साव

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद भाजपा भी फॉर्म में आ गयी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी कांग्रेस पर भ्रम फैलाने और घोटाले करने का आरोप लगाया है.

झठा आरोप लगया जा रहा- भूपेश बघेल

दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस भी पलटवार करने में लगी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीयूष गोयल पर फिर से चावल के नाम पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चार साल पहले हमने चावल का कोटा बढ़ाने की मांग की थी. तब पीयूष गोयल ने ही इनकार कर दिया था.

सियासी दावंपेंच से किसान पर हो रहा है असर

इस बात से कोई नजान नहीं है कि किसानों के लिए धान खरीदी किसी त्योहार से कम नहीं होता. क्योंकि पुरे साल मेहनत करने के बाद, सालभर पसीना बहाने के बाद किसान अपनी उपज का सही कीमत पाते हैं.

लेकिन सियासी दलों के लिए भी धान खरीदी क्रेडिट पॉलिटिक्स का अवसर लेकर आता है.

यही वजह है चुनावी साल में केंद्र और राज्य सरकार के बीच एक बार फिर तकरार की स्थिति नजर आ रही है. ऐसे में यही उम्मीद की जानी चाहिए कि सियासी दांवपेंच का असर किसी भी कीमत पर किसानों पर न पड़े.

ये भी पढ़ें:

The Great Indian Family Trailer: ‘रोमांचित हूं कि लोगों को पसंद आया ट्रेलर, क्या बोले एक्टर विक्की कौशल

Akshay Kumar-Shilpa Shetty: धड़कन के बाद फिर साथ दिखेंगे अक्षय-शिल्पा, कैसा रहेगा नया फिल्म का नया सीक्वल

CG News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात, भूपेश सरकार ने बढ़ाई रिटायरमेंट की उम्र, जानें कौन सी सुविधाएं मिलेंगी

Nobel Prize Winners: जानिए कितनी होगी अब नोबेल पुरस्‍कार विजेताओं की इनामी राशि, जानिए इस खबर में

Project Cheetah: चीता प्रोजेक्ट के दूसरे चरण की तैयारी कर रही सरकार, जानें क्या बोले परियोजना प्रमुख

Union Minister, Piyush Goyal, Bhupesh Bhaghel, CG Election 2023, छत्तीसगढ़, रायपुर, CG Election

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article