CG Election 2023: मिशन छत्तीसगढ़ पर फोकस, अमित शाह और राहुल गांधी, आज दोनों CG में एक साथ! ये होंगे कार्यक्रम

CG Election 2023: अमित शाह-राहुल गांधी, आज दोनों CG में एक साथ, राहुल गांधी की मौजूदगी में अमित शाह कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे।

CG Election 2023: मिशन छत्तीसगढ़ पर फोकस, अमित शाह और राहुल गांधी, आज दोनों CG में एक साथ! ये होंगे कार्यक्रम

रायपुर। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव के पहले पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। छत्तीसगढ़ में अमित शाह शुक्रवार को पहले ही पहुंच चुके हैं तो वहीं आज राहुल गांधी भी राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज रायपुर पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी की मौजूदगी में अमित शाह कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे।

राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे राहुल गांधी

आपको बता दें चुनाव से पहले युवाओं को साधने में कांग्रेस जुटी है। यही कारण है कि आज आज राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। जहां वे राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे। नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा। जहां राहुल गांधी पहुंचेंगे। यहां वे सम्मेलन के जरिए युवाओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में उनके साथ सीएम भूपेश बघेल भी साथ में मौजूद रहेंगे।

मिशन छत्तीसगढ़ पर अमित शाह

शुक्रवार को रायपुर पहुंचे अमित शाह चुनाव में किसी भी प्रकार की ​कसर नहीं छोड़ना चाहते। यही कारण है कि देर रात तक शाह ने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया है। यहां आज वे कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। सुबह 11 बजे पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में कार्यक्रम होगा। जिसके बाद वे दोपहर 3 बजे सरायपाली के लिए रवाना शाह होंगे। यहां जनजाति समाज के अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें:

Gujarat Earthquake: कच्छ के दुधई में भूकंप के झटके किए महसूस, लोगों में मची अफरा-तफरी

MP Weather Update: सितंबर के कब-कब बारिश के आसार, इस दिन हो जाएगी मानसून की विदाई, IMD का पूर्वानुमान

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के पहले BJP को झटके पे झटके, आज ये दिग्गज नेता थामेंगे कांग्रेस का हाथ

Cloves Health Benefits: सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ाने ही नहीं कमाल के स्वास्थ्य फायदे देती है लौंग, जानिए

Aaj Ka Panchang: शनिवार को कजरिया तीज, आज का पंचांग के अनुसार इस दिशा की यात्रा करने से बचें

CG News, CG Breaking news, CG Election 2023, amit shah Cg visit, rahul gandha cg visit, rajiv yuva mitan sammelan

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article