CG Election 2023 Live Update: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू, 223 प्रत्याशियों का भविष्य होगा तय

CG Election 2023 Live Update: छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर यानि आज पहले चरण का मतदान शुरू हो गए है। 20 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला...

CG Election 2023 Live Update: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू, 223 प्रत्याशियों का भविष्य होगा तय

CG Election 2023 Live Update: छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर यानि आज पहले चरण का मतदान शुरू हो गए है। पोलिंग बूथों पर लोग अपना मतदान करने के लिए पहुंच चुके हैं। बस्तर संभाग की 12  और दुर्ग संभाग की 8 सीटों पर 223 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदान पेटियों में शाम तक कैद हो जाएगा। जिसमें 40 लाख से ज्यादा मतदाता इन प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे।

बता दें की 20 सीट में से 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग हो जाएगी। वहीं अन्य 10 सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक इन सीटों पर होगा मतदान

मोहल्ला-मानपुर
अंतागढ़
भानुप्रतापपुर
कांकेर
केशकाल
कोंडागांव
नारायणपुर
दंतेवाड़ा
बीजापुर
कोंटा

सुबह 8 बजे से दोपहर 5 बजे तक इन सीटों पर होगा मतदान

1.पंडरिया
2. कवर्धा
3. खैरागढ़
4. डोंगरगढ़
5. राजनांदगांव
6. डोंगरगांव
7. खुज्जी
8. बस्तर
9. जगदलपुर
10. चित्रकोट

5304 मतदान केंद्र

अपको बता दें पहले चरण के मतदान के लिए 5304 मतदान केंद्र बनाए गए।

यहां के 20 सीटों के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिसमें पहले चरण में 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष तो 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं और 69 तृतीय लिंग मतदाता मतदान करेंगे।

60 हजार जवान तैनात

बस्तर संभाग में हर बार की तरह इस बार भी चुनाव किसी चुनौती से भरा नहीं होगा। नक्सल बाहुल्य इलाका होने के कारण यहां सुरक्षाबलों के लगभग 60 हजार जवान तैनात किए गए हैं।

20 सीटों पर कई दिग्गज मैदान में

इन 20 सीटों पर 223 चेहरे मैदान में हैं। लेकिन सभी की नजर उन खास चेहरों पर होगी। जिनके साथ पार्टी का भविष्य भी दांव पर लगा है। इन इलाकों में पिछला चुनाव बीजेपी के लिए कुछ खास नतीजे लेकर नहीं आया था।

 देखें चुनाव से जुड़ी हर खबर, हमारे यूट्यूब चैनल पर...

ये भी पढ़ें:

CG Election 2023 Live Update: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान आज, 40 लाख से ज्यादा मतदाता तय करेंगे 223 प्रत्याशियों का भविष्य

Chhattisgarh Election 2023: पहले चरण की 20 में से इन 16 सीटों पर महिलाएं हैं, निर्णायक भूमिका में, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान, क्या दिग्गज दिखा पाएंगे कमाल?

MP Election 2023: ‘विरोधी दलों की हवा-हवाई बातों में नहीं आना’, मुंगावली में बोलीं मायावती

SL vs BAN: इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ ‘Time Out’, गलत हेलमेट लेकर पहुंचे Angelo Mathews हुए आउट

CG Election 2023 Live, CG Election 2023 Live in hindi, CG Election 2023 update, CG vidhansabha chunav 2023, bansal news, Bansal News Live Update, CG Election 2023 Live Update, सीजी इलेक्शन 2023 लाइव, सीजी इलेक्शन 2023 लाइव इन हिंदी, सीजी इलेक्शन 2023 अपडेट, सीजी विधानसभा चुनाव 2023, बंसल न्यूज, बंसल न्यूज लाइव अपडेट, सीजी इलेक्शन 2023 लाइव अपडेट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article