CG Election 2023: बड़ी खबर, BJP से टिकट न मिलने से नाराज इस नेता ने थामा बसपा का दामन

CG Election 2023: बड़ी खबर, BJP से टिकट न मिलने से नाराज इस नेता ने थामा बसपा का दामन, पिछले 15 सालों से टिकट के लिए कर रहे थे प्रयास

CG Election 2023: बड़ी खबर, BJP से टिकट न मिलने से नाराज इस नेता ने थामा बसपा का दामन

सारंगढ़। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा को झटके पर झटके लग रहे हैं। बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भाजपा से इस्तीफा देने वाले मनोज लहरे ने बसपा का दामन थाम लिया है। खबरों के अनुसार भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे मनोज लहरे ने बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा है।

पिछले 15 सालों से टिकट के लिए कर रहे थे प्रयास

जानकारों की मानें तो मनोज लहरे ​(manoj lahare) बीते 15 सालों से इस क्षेत्र से भाजपा की ओर से टिकट ​लेने का प्रयास कर रहे थे। पर इस बात भी ऐसा न होने के कारण उन्होंने बसपा ज्वाइन कर ली है। टिकट न मिलने पर ही उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दिया था।

अब माना जा रहा है कि सारंगढ़ विधानसभा में बसपा टिकट में बड़ा उलटफेर होने की संभावना है। जिसके बाद अब मनोज लहरे को इस क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। क्योंकि मजे की बात ये है कि इस क्षेत्र से बसपा ने पहले ही नारायण रत्नाकर को प्रत्याशी बना चुकी है।

Cg Election 2023, Cg Assembly Election 2023, CG Breaking, cg news in hindi, Cg Election 2023 in hindi, bansal news, manoj lahare

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article