छत्तीसगढ़ के शिक्षा सचिव का एक्शन: बच्चों को पढ़ाने पहुंचे स्कूल, इस बात से नाराज होकर हेडमास्टर समेत दो को किया सस्पेंड

CG Education Secretary Action: छत्तीसगढ़ के शिक्षा सचिव का एक्शन, बच्चों को पढ़ाने पहुंचे स्कूल, इस बात से नाराज होकर हेडमास्टर समेत दो को किया सस्पेंड

CG Education Secretary Action

CG Education Secretary Action: गरियाबंद जिले में शिक्षा व्यवस्था का हाल जानने पहुंचे शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने बारूका माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने शिक्षा की स्थिति को चिंताजनक पाया।

उन्होंने छात्रों से पाठ्यपुस्तकें पढ़ने को कहा, लेकिन कई विद्यार्थी सही ढंग से पढ़ने में सक्षम नहीं थे। इसके अलावा, जब शिक्षकों से शैक्षणिक विषयों पर सवाल पूछे गए, तो कई शिक्षक संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ चुनाव: इस बार EVM में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के नाम अलग-अलग रंगों में दिखेंगे, समझिए मतदान प्रक्रिया

दो शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी

गुणवत्ता हीन शिक्षा पर गिरी गाज : शिक्षा सचिव ने गरियाबंद जिले के स्कूल मे  मारा छापा, दो शिक्षक निलंबित दो को कारण बताओ नोटिस

शिक्षा सचिव ने इस गिरती गुणवत्ता को देखकर तत्काल कार्रवाई की और बारूका माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक ललित साहू और मालगांव के संकुल समन्वयक भूपेंद्र सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही, दो शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया।

गरियाबंद स्थित पीएम श्री स्कूल का भी किया निरीक्षण 

इसके बाद, शिक्षा सचिव ने गरियाबंद स्थित पीएम श्री स्कूल का भी निरीक्षण किया, जहां उन्हें लैब में अव्यवस्था और स्कूल परिसर में साफ-सफाई की खराब स्थिति दिखाई दी। इस पर उन्होंने विद्यालय की प्राचार्य वंदना पांडे को तीन दिन के भीतर सभी व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया।

इस औचक निरीक्षण ने शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त खामियों को उजागर किया और लापरवाही करने वालों के खिलाफ प्रशासन की सख्ती को स्पष्ट रूप से दिखाया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग घोटाला: EOW ने मनोज और रोशन के खिलाफ 500 पन्नों की चार्जशीट की दाखिल, कमीशनखोरी का आरोप

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article