CG Education News: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में उच्च शिक्षा के लिए खोले गए कई कॉलेज असुविधाओं की मार झेल रहे हैं. यहां के छात्रों की उच्च शिक्षा लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्याय संबद्ध 12 महाविद्यालय संचालित हैं.
जिसमें से करीब पांच कॉलेजों में प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, पाठ्यसामाग्री और लैब सहित जरूरी संसाधनों की कमी है. इसके साथ ही शासकीय कॉलेज बांकीमोंगरा, बंजारी, उमरेली और आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालयाें के पास खुद की बिल्डिंग तक नहीं है.
दूसरे शहरों में जाकर पढ़ाई कर रहे बच्चे
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, इन कॉलेजों के अलावा भी कई कॉलेजों में सुविधाओं की कमी है. ऐसे में छात्र-छात्राएं इन महाविद्यालयों में एडमिशन लेने के बजाय दूसरे शहरों में जाकर पढ़ाई कर रहे हैं. स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के नाम पर सिर्फ स्वीकृति दी जा रही है.
वहीं जिले के शासकीय पीजी कॉलेज और मिनीमाता महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास भवन बन तो गया है, लेकिन दो भवनों को अब तक महाविद्यालय प्रबंधनों को हैंडओवर नहीं किया गया है. जो भवन हैंडओवर किए गए हैं, वहां सेटअप और सुविधाओं के अभाव से शुरू नहीं कर पा रहे हैं.
बिजली गृह के भवन में आत्मानंद महाविद्यालय संचालित
बताया जा रहा है कि आदर्श आवासीय महाविद्यालय की बिल्डिंग के निर्माण का काम पूरा हो गया है, लेकिन अब तक महाविद्यालय पीजी कॉलेज में संचालित हो रही है. इस बार क्लास कहां लगाई जाएंगी, इसको लेकर अटकलें बनी हुई हैं. वहीं आत्मानंद महाविद्यालय की क्लासेस बिजली गृह के भवन में संचालित हो रही है, लेकिन यहां लाइब्रेरी में किताबें नहीं है. इसी तहर अन्य नवीन महाविद्यालयों का हाल है.
यह भी पढ़ें: बस्तर से बिलासपुर का रास्ता आसान: एलायंस एयर की फ्लाइट की शुरूआत, जगदलपुर अब देश के इन 5 शहरों से जुड़ा