/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/01-6-4.jpg)
रायपुर। कांग्रेस पार्टी के अधिवेशन से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं से जुड़े परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी पर कांग्रेस के नेताओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में मंगलवार को बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक स्पष्ट राजनीतिक प्रतिशोध है। हमें इसकी उम्मीद थी। जहां भी कांग्रेस का अधिवेशन या चुनाव होता है, ईडी हमेशा वहां पहुंचती है। हम डरे नहीं हैं। हम कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं। ईडी और सीबीआई के नाम पर, यह मत सोचिए कि कांग्रेस डरने वाली है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने मंगलवार को दो विधायकों समेत छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार दिया और कहा कि उनकी पार्टी इस तरह के कदमों से डरने वाली नहीं है। राजधानी के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कदम के खिलाफ कानून के तहत लड़ाई लड़ेगी।
कांग्रेस नेताओं के परिसरों पर ईडी के छापे के बारे में पूछे जाने पर वेणुगोपाल ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से एक राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई है। हमें इसकी उम्मीद थी। हम इसकी (छापे की) उम्मीद कर रहे थे क्योंकि कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है और चुनाव भी होने वाले हैं। हम किसी चीज से डरे हुए नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं।
बता दें कि इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि राज्य भर में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। उन्होंने छापेमारी की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी नहीं की जाती है और देश में जो ‘नाटक’ हो रहा है, उसे सब देख रहे हैं। गहलोत ने एक वीडियो में भाजपा पर संविधान को नष्ट करने का भी आरोप लगाया है।
यहां बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को भी झारखंड ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के एक मामले में कई स्थानों पर छापा मारा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि संघीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत झारखंड की राजधानी रांची, जमशेदपुर और दिल्ली सहित लगभग 24 स्थानों पर छापा मारा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us