Advertisment

Operation Sindoor: दुर्ग में स्‍टील प्‍लांट होने से सबसे ज्‍यादा अलर्ट, आज मॉकड्रिल में बताएंगे कैसे रखें सावधानी!

Chhattisgarh Durg Civil Defence Mock Drill 2025 Update; भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज 7 मई को देश के 244 संवेदनशील इलाकों में युद्ध के दौरान बचाव की रणनीतियों की मॉकड्रिल की जा रही है।

author-image
Sanjeet Kumar
Durg Mock Drill 2025

Durg Mock Drill 2025

Durg Mock Drill 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज 7 मई को देश के 244 संवेदनशील इलाकों में युद्ध के दौरान बचाव की रणनीतियों की मॉकड्रिल की जा रही है। इस अभ्यास में छत्तीसगढ़ का दुर्ग (Durg Mock Drill 2025) शहर भी शामिल है, जहां सुरक्षा की दृष्टि से भिलाई स्टील प्लांट को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

Advertisment

राष्ट्रीय स्तर पर सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स को उनकी संवेदनशीलता के आधार पर तीन कैटेगरी में बांटा गया है। इनमें से दुर्ग को कैटेगरी-2 यानी मध्यम संवेदनशील जिले के रूप में रखा गया है।

CG Durg Mock Drill 2025

दुर्ग में नागरिकों को मिलेगी ट्रेनिंग

दुर्ग में शाम 4 बजे जगह-जगह सायरन बजाए जाएंगे। इसके बाद नागरिकों (Durg Mock Drill 2025) के लिए हवाई हमले जैसी स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने की मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन के अनुसार, यह अभ्यास आम लोगों को किसी भी संभावित एयर अटैक या आपात स्थिति में सजग और तैयार रखने के लिए किया जा रहा है।

CG Durg Mock Drill

6 मई को हुई थी हाईलेबल मीटिंग

इस मॉकड्रिल की तैयारियों को लेकर 6 मई को कलेक्ट्रेट में एक उच्चस्तरीय बैठक (Durg Mock Drill 2025) आयोजित की गई थी, जिसमें दुर्ग संभाग के कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, सेंट्रल फोर्स और सिविल डिफेंस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे। बैठक में बताया गया कि पैनिक सिचुएशन में आम जनता को किस तरह रिएक्ट करना है, इसके लिए वीडियो गाइडेंस भी जारी किया गया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्‍तान पर सेना की बड़ी एयर स्‍ट्राइक से छत्‍तीसगढ़ खुश, जानें क्‍यों जरूरी थी यह कार्रवाई….

Chhattisgarh Durg Mock Drill 2025

ड्रिल के दौरान ये गतिविधियां होंगी

हवाई हमले की चेतावनी के लिए सायरन बजाए जाएंगे।

इंडियन एयर फोर्स से रेडियो और हॉटलाइन के जरिए संपर्क किया जाएगा।

कंट्रोल रूम और शैडो कंट्रोल रूम को सक्रिय किया जाएगा।

फायर ब्रिगेड, वार्डन और रेस्क्यू टीमें अभ्यास में हिस्सा लेंगी।

ब्लैकआउट की स्थिति और जरूरी स्थलों को छिपाने की रणनीति का परीक्षण किया जाएगा।

आम नागरिकों, विशेषकर छात्रों को सुरक्षा उपायों की ट्रेनिंग दी जाएगी।

बंकरों की सफाई और उपयोग की प्रक्रिया पर भी काम किया जाएगा।

इतिहास में दूसरी बार हो रही है ऐसी ड्रिल

गौरतलब है कि भारत में इस तरह की मॉकड्रिल (Durg Mock Drill 2025) इससे पहले 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान की गई थी। यह दूसरी बार है जब देश के इतने बड़े पैमाने पर मॉक अभ्यास किया जा रहा है। इसकी पृष्ठभूमि में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ा भारत-पाक तनाव है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh: 8वीं पास के लिए नौकरी का मौका, जॉब कैंप में ये कंपनियां लेंगी हिस्सा, जानें पूरी डिटेल

chhattisgarh news operation Durg Mock Drill 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें