Durg Police Action: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में महादेव सट्टा एप (Mahadev Betting App) और सायबर फ्रॉड (Cyber Fraud) से जुड़े मामलों में एक बार फिर दुर्ग पुलिस (Durg Police) ने सख्त कार्रवाई की है। इस बार पुलिस ने 8 म्यूल खाताधारकों (Mule Account Holders) और 3 मुख्य खाईवालों (Main Bookies) को गिरफ्तार किया है, जो अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी के नेटवर्क को संचालित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ रेरा का सख्त फैसला: फ्लैट न देने पर प्रमोटर को आवंटी को 28.71 लाख रुपये ब्याज सहित लौटाने का आदेश
केनरा बैंक से हुई शुरुआत, 111 संदिग्ध खातों की जांच
इस पूरे मामले की शुरुआत वैशाली नगर स्थित केनरा बैंक (Canara Bank, Vaishali Nagar) के शाखा प्रबंधक परमात सिंह सिंगोंदिया (Paramat Singh Singondia) की शिकायत से हुई। उन्होंने बैंक में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी, जिसके आधार पर 111 म्यूल खातों की जांच शुरू की गई थी। इनमें से पहले ही 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका था। आज पुलिस ने फिर से 11 और लोगों को हिरासत में लिया है।
पार्लर संचालिका के खाते से हुआ 5 करोड़ का ट्रांजेक्शन
गिरफ्तार खाताधारकों में से एक उमा शर्मा (Uma Sharma) ने बताया कि वह एवनी ब्रेसिंग ब्यूटी पार्लर (Avni Bracing Beauty Parlour) चलाती हैं। उन्होंने सिर्फ 700 रुपये से केनरा बैंक में खाता खुलवाया था, जिसमें इंटरनेट बैंकिंग भी चालू थी। लेकिन बैंक की जानकारी के अनुसार, फरवरी माह में उस खाते से 5 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेनदेन हुआ, जो कि दिल्ली से ट्रांसफर किया गया था।
खातों के बदले 20 हजार रुपए लेते थे आरोपी
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने छत्तीसगढ़ और देहरादून के बीच नेटवर्क तैयार कर रखा था। आरोपी मोनू और नीतीश कुमार (Monu & Nitish Kumar from Bihar) जैसे लोग 20 हजार रुपए में बैंक खाते खरीदते और उनका उपयोग सट्टेबाजी में करते थे। नीतीश कुमार ने पूछताछ में कबूला कि उसने “लोटस, बप्पा, रामजनो, गोविंदा” नाम के कई पैनल (Panels) बनाकर सट्टा चलाया।
नीतीश कुमार के पास से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज जब्त
-
3 लैपटॉप (Laptops)
-
3 मोबाइल फोन (Mobile Phones)
-
1 कार (Car)
-
9 एटीएम कार्ड (ATM Cards)
-
8 पासपोर्ट (Passports)
-
2 चेक बुक (Cheque Books)
-
और एक अन्य आरोपी निखिल का पासबुक बरामद किया है।
पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: नारायणपुर में अरिहंत स्टील पर जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 16 करोड़ के कारोबार में टैक्स चोरी का खुलासा