/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/cg-doctors-stipend-hike-increase-cm-bhupesh-baghel-tweeted-information.jpg)
रायपुर। CG Doctors Stipend Hike: छत्तीसगढ़ में हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर्स को प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने सौगात दी है। सरकार ने जूनियर डॉक्टर्स के स्टाइपेंड में बढ़ोतरी कर दी है। CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हालांकि, बढ़ाए गए इस स्टाइपेंड से जूनियर डॉक्टर्स अभी संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। उनका कहना है कि अभी भी उनकी कई मांगें बाकी हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया कि- "साझा करते हुए संतोष हो रहा कि हमने जूनियर डॉक्टर्स की शिष्यवृत्ति में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
शिष्यवृत्ति की नवीन दर इस प्रकार से होंगी-
पीजी प्रथम वर्ष - 53550 से 67500 प्रति माह
पीजी द्वितीय वर्ष - 56700 से 71450 प्रति माह
पीजी तृतीय वर्ष - 59200 से 74600 प्रति माह
एम. बी. बी. एस. - 12600 से 15900 प्रति माह"
डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं
बता दें कि छत्तीसगढ़ के जूनियर्स डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इससे सरकारी अस्पतालों में इलाज प्रभावित चल रहा है। प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स की संख्या 3 हजार से ज्यादा है। ये सभी प्रदेश अलग-अलग जिलों के मेडिकल कॉलेज में पढ़ते हैं। जूनियर डॉक्टर की हड़ताल के चलते आज ओपीडी के लिए बंद रखा गया था। स्टाइपेंड सहित अन्य मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
Asian Games: भारत ने जीत के साथ की शुरुआत, चीन को दी 7-2 से मात
Elgar Case: आज जेल से रिहा हो सकते हैं गोंसाल्वेज और फरेरा, जानें क्या है पूरा मामला
cg doctors stipend hike, increase doctors stipend, cm bhupesh baghel, cg doctors stipend, doctors stipend
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us