Dhamtari News: धमतरी जिले के सेमरा (Semra) गांव के प्राथमिक शाला (Primary School) में पदस्थ प्रधानपाठक (Headmaster) को गंभीर लापरवाही और शिक्षण कार्य में रुचि न लेने के आरोप में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) द्वारा निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई ग्रामीणों और पालकों की कई दिनों से चली आ रही शिकायतों के बाद की गई।
तालाबंदी कर जताया गया विरोध
कुछ दिन पहले स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों और स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में ताला बंद कर प्रदर्शन किया था। उनका आरोप था कि प्रधानपाठक समय पर स्कूल नहीं आते और बच्चों की पढ़ाई में कोई रुचि नहीं लेते। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने यह भी मांग की कि इस लापरवाह शिक्षक को हटाकर किसी जिम्मेदार शिक्षक की नियुक्ति की जाए, जो बच्चों के भविष्य को बेहतर बना सके।
जांच समिति ने पुष्टि की लापरवाही
प्रदर्शन के बाद शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो सदस्यीय जांच समिति गठित की। समिति ने स्कूल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों तथा पालकों के बयान लिए। जांच में पाया गया कि प्रधानपाठक की उपस्थिति अनियमित थी, और स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हो रही थीं।
DEO की सख्ती, बच्चों के भविष्य से नहीं होगा समझौता
जांच रिपोर्ट मिलने के बाद DEO ने बिना देरी किए प्रधानपाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। विभाग ने साफ कहा कि शिक्षा व्यवस्था के साथ किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बच्चों के भविष्य के साथ कोई समझौता नहीं होगा और दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।