CG Dhan Kharidi ESMA Action: धान खरीदी में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई, 4 समिति प्रबंधक निलंबित, 50 पर FIR दर्ज

CG Dhan Kharidi ESMA Action: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी कार्य को अत्यावश्यक सेवा घोषित करते हुए प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। 50 समिति प्रबंधकों की अनुपस्थिति पर FIR प्रक्रिया शुरू की गई, जबकि 4 प्रबंधकों को निलंबित कर नए केंद्र प्रभारियों को तुरंत प्रशिक्षण दिया गया।

CG Dhan Kharidi ESMA Action

CG Dhan Kharidi ESMA Action

हाइलाइट्स 

  • अनुपस्थित 50 प्रबंधकों पर FIR प्रक्रिया
  • चार समिति प्रबंधक किए गए निलंबित
  • नए प्रभारियों को त्वरित प्रशिक्षण

CG Dhan Kharidi ESMA Action : खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के धान उपार्जन को सुचारू और सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। राज्य सरकार ने धान खरीदी कार्य को अत्यावश्यक सेवा घोषित करते हुए 15 नवंबर से 31 जनवरी 2026 तक किसी भी कर्मचारी द्वारा कार्य से इनकार पर ESMA के तहत कार्रवाई लागू कर दी है। प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि धान खरीदी केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि किसानों से किया गया वादा और राज्य की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

50 समिति प्रबंधक ड्यूटी से अनुपस्थित 

CG Dhan Kharidi ESMA Action

CG Dhan Kharidi ESMA ActionCG Dhan Kharidi ESMA Action

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार धान उपार्जन केंद्रों में तैनात 50 समिति प्रबंधक 15 नवंबर को अपनी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए। इसे सरकारी आदेश का उल्लंघन और धान खरीदी प्रक्रिया में बाधा मानते हुए इनके विरुद्ध FIR दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा गया है। प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की टालमटोल या जानबूझकर बाधा को गंभीर अनुशासनहीनता माना जाएगा।

51 नए केंद्र प्रभारी और ऑपरेटरों को आपात प्रशिक्षण 

धान खरीदी प्रक्रिया प्रभावित न हो, इसके लिए शनिवार सुबह जिला सभा कक्ष में 51 नए केंद्र प्रभारियों और 51 ऑपरेटरों को त्वरित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में माप–तौल की सटीकता, पोर्टल संचालन, भुगतान प्रक्रिया, पारदर्शिता और किसान सुविधा से जुड़े निर्देश शामिल थे। प्रशासन ने दोबारा साफ किया कि यदि कोई भी नव पदस्थ अधिकारी कार्य से पीछे हटता है, तो उस पर भी ESMA के तहत कड़ी दंडात्मक कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:  CG E-Cadre Principal Promotion: 1400 से अधिक ई-संवर्ग प्राचार्यों का होगा प्रमोशन, 17 नवंबर से काउंसलिंग प्रोसेस

4 समिति प्रबंधकों का निलंबन 

धान खरीदी में लापरवाही और कार्य से अनुपस्थिति पाए जाने पर इटार, डोकराभाठा, गढ़ाडीह और हनईबंद केंद्रों के चार समिति प्रबंधकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रशासन ने कहा कि किसानों को कतार, प्रतीक्षा या असुविधा जैसी कोई समस्या न हो, यह सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि धान खरीदी कार्य एक संवेदनशील सेवा है, जिसे किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होने दिया जाएगा। आदेश का पालन न करने वालों की जिम्मेदारी तय कर उचित कानूनी और विभागीय कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:  Bastar Olympics 2025 : बस्तर ओलंपिक का उत्साहपूर्ण समापन, दीपिका सोरी बोलीं – खेल जीवन को नई दिशा देने वाली ऊर्जा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article