छत्तीसगढ़ में युवक से बेरहमी: धमतरी में युवक को धान चोरी के आरोप में जमकर पीटा, मौत

Chhattisgarh (CG) Dhamtari Murder Case: Youth Beaten To Death. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में एक युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई

CG News

रिपोर्ट- राजेश चावला

CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में एक युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन का आरोप है कि कार्तिक की हत्या करने वाले दंपति को फांसी की सजा दी जाए।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1871139380225786050

युवक को 4 घंटे तक लाठी- डंडे से पीटा

परिजन का आरोप है घर में सो रहे युवक को रविवार, 22 दिसंबर की देर रात गांव कि तीन महिलाएं उठाकर घर के बाहर ले गईं। जहां तकरीबन एक दर्जन ग्रामीणों ने युवक को चार घंटे तक लाठी डंडे से पीटा।

परिजन का कहना- दोषियों को फांसी की सजा दी जाए

इस दौरान कुरूद पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई, पर पुलिस नहीं पहुंची। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी बाद में मौत हो गई है। घटना के बाद परिजन सहित गांव के अन्य ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जहां परिजन ने आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस पर भी सही समय पर घटना स्थल पर नहीं आने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें: CG में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की कार्यवाही 30 दिसंबर तक पूरी होगी

पुलिस ने क्या कहा ?

मामले में कुरूद की एसडीओपी रागिनी तिवारी ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है, साथ ही शिकायत पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: बीजापुर में पुलिस फोर्स का एक्‍शन: देश का सबसे बड़ा नक्‍सली स्‍मारक ध्‍वस्‍त, शांति के लिए जागी ग्रामीणों की उम्‍मीद

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article