Dhamtari Jewellers Attack: धमतरी के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बरड़िया ज्वेलर्स में दो नकाबपोश बदमाश लूट की नीयत से घुस आए। दुकान में मौजूद संचालक भंवरलाल बरड़िया और उनकी बेटी नेहा बरड़िया पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने एयर पिस्टल से फायरिंग की, जिसमें नेहा के पैर में गोली लग गई।
घटना के वक्त दुकान में क्या हुआ?
एसपी सूरज सिंह (SP Suraj Singh) के अनुसार, घटना रात 8:40 बजे की है। बदमाश दुकान में घुसते ही पहले भंवरलाल के सिर पर पिस्टल की बट से हमला किया। जब उनकी बेटी नेहा बीच बचाव करने आई तो बदमाशों ने फायर कर दिया। गोली नेहा के पैर में लगी, लेकिन घायल होने के बावजूद नेहा ने साहस दिखाते हुए दुकान का गेट बंद कर दिया। इससे घबराए बदमाश वहां से भाग निकले।
घायल पिता-पुत्री का इलाज जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल क्रिश्चियन अस्पताल (Christian Hospital, Dhamtari) पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने CCTV फुटेज (CCTV Footage) खंगालना शुरू कर दिया है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए शहरभर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
एसपी सूरज सिंह ने कहा कि यह मामला गंभीर है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि दुकान में CCTV कैमरे (CCTV Cameras) को एक्टिव रखें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
यह भी पढ़ें: नक्सल ऑपरेशन में 22 की मौत पर गरमाई सियासत: बघेल ने कहा- आंकड़े गड़बड़, सरकार दे जवाब, सीएम साय ने दिया ये बयान
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव: 18 तहसीलदार बने डिप्टी कलेक्टर, इन जिलों में हुई नियुक्ति, देखें सूची