श्रम मंत्री की बड़ी घोषणा: छत्‍तीसगढ़ के हर जिले में खुलेगा दाल-भात केंद्र, मजदूरों के बच्‍चों को मिलेगी निशुल्‍क कोचिंग

Chhattisgarh Raipur Dal Bhaat Center; Lakhan Lal Dewangan Announcements  प्रदेश के 66 हज़ार से अधिक श्रमवीरों को उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने विभिन्न योजनाओं की 48.82 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की

Labor Minister Lakhanlal Dewangan। CG Dal Bhaat Center

CG Dal Bhaat Center

CG Dal Bhaat Center: छत्‍तीसगढ़ रायपुर के शंकर नगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने मजदूरों को बड़ी सौगात दी है। मंत्री ने इस दौरान घोषणा की है कि प्रदेश के सभी जिलों में दाल-भात केंद्र (CG Dal Bhaat Center) खोले जाएंगे। इसी के साथ ही मजदूरों के बच्‍चों को श्रम कल्‍याण मंडल की ओर से निशुल्‍क कोचिंग दी जाएगी।

इसी के साथ ही इस कार्यक्रम में श्रम मंत्री ने प्रदेश के 66 हज़ार से ज्‍यादा श्रमवीरों को अलग-अलग योजनाओं की 48.82 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की है। वहीं मंत्री देवांगन ने कहा कि श्रमिक भाई-बहनों को अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है।

प्रदेश हित में सरकार कर रही काम

उन्‍होंने कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश (CG Dal Bhaat Center) हित में काम कर रही है। कल अटल बिहारी वाजपेयी का जन्‍मदिन है। उनके जन्‍मदिन के मौके पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। मंत्री ने जानकारी दी कि आज 24 दिसंबर को 2 हजार की राशि भेजी जा रही है। 66,952 श्रमिकों को आज पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: CG पुलिस आरक्षक भर्ती अपडेट: दस्‍तावेजों की जांच और फिजिकल टेस्‍ट से वंचित कैंडिडेट्स को फिर से मौका, देखें अगली डेट

युवाओं को रोजगार देने प्रयास

मंत्री ने जानकारी दी कि बीते दिन उद्योग नीति (CG Dal Bhaat Center) को लेकर दिल्‍ली में उद्योगपतियों के साथ बैठक में चर्चा हुई थी। इसमें दिल्ली में आयोजित मीटिंग में 15 हजार करोड़ का निवेश करने का मौका दिया गया है। प्रदेश में युवाओं को रोजगार कैसे मिले, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना फर्जीवाड़ा: सनी लियोनी का पोस्‍ट, MLA प्रतिनिधि के रिश्‍तेदारों के नाम; एक्‍ट्रेस के नाम से ली राशि

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article