CG Crime News: अंबिकापुर में पत्नि ने पति का घोंटा गला, 5 साल की बच्ची ने पुलिस को सुनाई आंखोदेखी

CG Crime News: अंबिकापुर में एक महिला ने अपने पति की गला घोंट कर हत्या कर दी, जिसे उसकी 5 साल की बेटी ने देखा। पुलिस ने बच्ची का बयान दर्ज कर लिया है।

CG Crime News

CG Crime News: सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र स्थित बकनाकला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि महिला ने पहले अपने पति को नींद की गोली का ज्यादा डोज देकर बेसुध किया और फिर गला घोंटकर उसकी जान ले ली। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि यह पूरी वारदात घर में मौजूद 5 साल की बेटी के सामने अंजाम दी गई।

मासूम ने खोला राज

पुलिस को इस हत्या की जानकारी बच्ची के बयान से मिली, जिसने हिम्मत दिखाते हुए बताया कि उसकी मां ने उसके पिता की जान ली है। बच्ची ने साफ-साफ कहा कि उसके सामने ही मां ने पहले पापा को कुछ दवा दी और फिर गला दबाया।

प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह

जांच में पता चला है कि आरोपी महिला का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध था। बताया जा रहा है कि वह पति को अपने रास्ते से हटाना चाहती थी, ताकि प्रेमी के साथ जिंदगी बिता सके। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।

पुलिस कर रही पूछताछ

थाना लुण्ड्रा की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बच्ची के बयान को आधार मानते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।

CG News: अंबिकापुर में सागर डेयरी पर बड़ी कार्रवाई, बेच रहे थे कैमिकल से बना पनीर, 150 किलो नकली पनीर जब्त

CG News

CG News: अंबिकापुर जिले के बिशुनपुर खुर्द इलाके में संचालित सागर डेयरी पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां दूध की जगह केमिकल और पाउडर से पनीर तैयार किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन, खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने डेयरी पर छापा मारकर लगभग 150 किलो नकली पनीर जब्त किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article