छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग: मवेशी ले जा रहे दो युवकों की मौत, 14 सदस्यीय टीम करेगी जांच, क्या है पूरा मामला?

CG Crime News: छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग: मवेशी ले जा रहे दो युवकों की मौत, 14 सदस्यीय टीम करेगी जांच, क्या है पूरा मामला?

छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग: मवेशी ले जा रहे दो युवकों की मौत, 14 सदस्यीय टीम करेगी जांच, क्या है पूरा मामला?

CG Crime News: रायपुर के आरंग इलाके में शुक्रवार को मॉब लिंचिंग में दो युवकों की मौत होने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. इसके साथ ही इसकी जांच के लिए एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर के नेतृत्व में 14 सदस्यीय जांच टीम भी गठित की गई है. 

आरंग में मॉब लिंचिंग मामले में दो लोगों की मौत हो गई थी, तो वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. दोनों मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एफआईआर (Fir) दर्ज कर ली है.

इस मामले में एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर के नेतृत्व में एडिशनल एसपी क्राइम संजय सिंह, एक सीएसपी, दो थाना प्रभारी और साइबर सेल प्रभारी समेत 14 सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है. मामले के हर पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है.

   क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी (CG Crime News) के अनुसार, गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को 3 लोग ट्रक में आरंग थाना इलाके से मवेशी भरकर ले जा रहे थे.

तभी 10 से 12 लड़कों ने उनका पीछा कर ट्रक को महानदी पुल पर घेर लिया. इसके बाद लड़को के भीड़ ने तीनों युवकों को घेरकर उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी.

   चांद मियां और गुड्डू खान की हुई मौत

publive-image

बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों को सूचना मिली कि एक ट्रक में मवेशी भरकर 3 लोग उसकी तस्करी कर रहे हैं. इसके बाद युवकों ने ट्रक का पीछा किया. ट्रक दुर्ग पासिंग का था.

लड़कों ने महानदी पुल के ऊपर ट्रक पहुंचते ही उसे ओवरटेक कर घेर लिया. ट्रक में चांद मियां, गुड्डू खान और सद्दाम खान नाम के युवक सवार थे. लड़कों की भीड़ ने तीनों की जमकर पिटाई की.

घटना में चांद मियां और गुड्डू खान की मौत हो गई है, तो वहीं सद्दाम खान बुरी तरह घायल हो गया है. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.

   मौत के पीछे दो थ्योरी

फिलहाल अभी मौत की असल वजह सामने नहीं आई है. लेकिन मौत होने के पीछे दो कारण बताए जा रहे हैं. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, इन लड़कों ने गौ-तस्करी का आरोप लगाते हुए तीनों को पीटना शुरू कर दिया.

बदमाशों ने चांद मियां और गुड्डू खान को पीटकर उन्हें पुल से नीचे फेंक दिया. इसके साथ ही बदमाशों की मारपीट से डरकर चांद मियां और गुड्डू खान महानदी में कूद गए. जहां चट्टान से टकराकर उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ में अधिकारी अब नहीं ले पाएंगे किराये पर गाड़ी, वित्त विभाग ने किया आदेश जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article