हाइलाइट्स
-
कार की छत में छिपाकर ले जा रहे थे गांजा
-
ओडिशा से छत्तीसगढ़ होते हुए एमपी जा रहे तस्कर
-
तस्करों ने कार में 50 पैकेट छिपाकर रखे थे
महासमुंद। CG Crime: छत्तीसगढ़ में अवैध नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ तस्कर लगातार अवैध नशे की सप्लाई कर रहे हैं।
पुलिस ने एक बार फिर गांजा तस्करों को पकड़ा है। महासमुंद जिले में 6 अंतरराज्यीय तस्करों को 25 लाख रुपए का गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार किया है।
रायपुर संभाग समेत छत्तीसगढ़ में पुलिस लगातार अवैध नशे के कारोबार पर रोक लागने का प्रयास कर रही है,
लेकिन बेखौफ नशा तस्कर अवैध नशे की सप्लाई करना बंद नहीं कर रहे हैं।
इस काले धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
संबंधित खबर:IT Raid In Chhattisgarh: अमरजीत भगत के ठिकानों पर IT की कार्रवाई पूरी, निवेश समेत शेयर के कई दस्तावेज जब्त
ओडिशा से आता है नशा
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महासमुंद जिले के पिथौरा में (CG Crime) अवैध गांजे की तस्करी की जा रही है।
यह चार पहिया वाहन से ओडिशा से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस एक्टिव हुई।
पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाया। जहां चेकिंग के दौरान एक (CG Crime) संदिग्ध वाहन ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा था।
सिल्वर कलर की कार की जब चेकिंग की गई तो उसमें 50 पैकेट मिले। पुलिस ने इन पैकेटों की जांच की।
इन पैकेटों में गांजा भरा हुआ था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
संबंधित खबर:Uniform Civil Code: क्या MP और CG में भी लागू होगा यूसीसी? बीजेपी शासित राज्यों पर केंद्र का फोकस
कार की छत पर छिपाया था गांजा
बता दें कि अंतरराज्यीय गांजा (CG Crime) तस्कर इतने शातिर हैं कि पुलिस को चकमा देने के लिए चार पहिया वाहन की छत पर गांजा छिपा रखा था।
चार पहिया वाहन में छत के चेम्बर के अंदर गांजा छिपाया था। बता दें कि ये गांजा ओडिशा से मध्य प्रदेश ले जा रहे थे। बता दें कि मध्य प्रदेश के रहने वाले सभी आरोपी हैं।
पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।