CG Covid Case Update: अभी खत्म नहीं हुआ है वायरस ! 24 घंटों में मिले 67 नए मामले

CG Corona Update: 24 घंटों के दौरान मिले 296 से ज्यादा संक्रमित, इतने मिले संक्रमित

रायपुर। CG Covid Case Update छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 67 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,76,908 हो गई है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज एक मरीज को अस्पताल से छुट्टी दी गई जबकि 15 अन्य ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को राज्य में संक्रमण दर 1.30 प्रतिशत रही। उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर में 5,142 नमूनों की जांच की गई जिनमें 67 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि नए मामलों में कबीरधाम, कोरिया, कोरबा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और महासमुंद से एक-एक, कांकेर, बेमेतरा, बस्तर और बिलासपुर से तीन-तीन, सरगुजा से चार, बलौदाबाजार से पांच, राजनांदगांव और दुर्ग से छह-छह, रायगढ़ से सात, बालोद से नौ और रायपुर से 12 संक्रमित शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,76,908 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,62,362 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 409 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,137 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article