Covid Update: CG में कोविड का खतरा फिर बढ़ा, 7 नए मरीज मिले, कुल सक्रिय केस 48, रायपुर-बिलासपुर रेड जोन घोषित

Chhattisgarh Coronavirus Cases Update - छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोविड संक्रमण के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को राज्य में 7 नए कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 69 हो गई है।

Covid Update: CG में कोविड का खतरा फिर बढ़ा, 7 नए मरीज मिले, कुल सक्रिय केस 48, रायपुर-बिलासपुर रेड जोन घोषित

CG Coronavirus Active Cases : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोविड संक्रमण के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को राज्य में 7 नए कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 69 हो गई है। इनमें से 48 मरीज सक्रिय हैं, जबकि 21 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। सबसे ज्यादा केस रायपुर और बिलासपुर में दर्ज किए गए हैं, जिसे अब स्वास्थ्य विभाग ने "रेड जोन" घोषित किया है।

ये भी पढ़ें :CG News: रायपुर में आज CM विष्णुदेव साय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मोदी सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं पर होगी चर्चा

इन जिलों में मिले नए मरीज

मंगलवार को रायपुर से 2, बिलासपुर से 3, दुर्ग और बेमेतरा से 1-1 नए केस सामने आए हैं। बीते तीन दिनों में 20 नए कोविड मरीज मिले हैं। सबसे अधिक मामले शुक्रवार, 6 जून को सामने आए थे जब अकेले रायपुर से 11 और बिलासपुर से 5 मरीज मिले थे।

अधिकारियों की तैयारियां तेज

राज्य प्रशासन अब हाई अलर्ट मोड पर है। सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल स्टाफ को कोविड प्रोटोकॉल की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके साथ ही इमरजेंसी से निपटने के लिए मॉकड्रिल भी आयोजित की जा रही हैं।

जिलावार एक्टिव केस विवरण

  • रायपुर: 20

  • बिलासपुर: 16

  • दुर्ग: 8

  • बालोद: 1

  • बेमेतरा: 1

  • बस्तर: 1

  • महासमुंद: 1

सक्रिय मामलों में से 43 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 4 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। केवल 1 मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

नए वैरिएंट को लेकर सतर्कता

स्वास्थ्य विभाग ने कोविड के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर विशेष सतर्कता बरती है। मेकाहारा के डॉ. आर.के. पांडा ने बताया कि अधिकतर मरीज होम क्वारेंटाइन में ही ठीक हो रहे हैं, लेकिन जो लोग पहले से बीमार हैं—जैसे डायबिटीज, अस्थमा, या चेन स्मोकिंग के शिकार—उन्हें अधिक खतरा है।

स्वास्थ्य विभाग की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि हल्के लक्षण दिखने पर भी तुरंत जांच कराएं, मास्क पहनें, हाथों की सफाई करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सार्वजनिक जगहों पर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें : CG News : रोजगार सहायक की Dirty Deal, राशन कार्ड के बदले महिला से शारीरिक संबंध की मांग, SDM ने दिए जांच के आदेश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article