CG Corona Update: फिर मंडाराया कोरोना का खतरा, बीते 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज, 1 ने तोड़ा दम

CG Corona Update: फिर मंडाराया कोरोना का खतरा, बीते 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज, 1 ने तोड़ा दमCG Corona Update: Then the danger of corona hovered, so many new patients found in the last 24 hours, 1 died

CG Corona Update: फिर मंडाराया कोरोना का खतरा, बीते 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज, 1 ने तोड़ा दम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10,04,668 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 18 लोग कोरोना से ठीक होकर घर वापस लौटे हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब तक 10,04,668 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,90,757 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 354 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,557 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,888 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है।

इन जिलों में इतने मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए है। जिसमें रायपुर जिले से दो, दुर्ग से एक, बालोद से एक, बलौदाबाजार से पांच, महासमुंद से एक, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से एक, रायगढ़ से चार, कोरबा से पांच, जांजगीर-चांपा से तीन, सरगुजा से एक, कोरिया से दो, बलरामपुर से एक, जशपुर से एक, दंतेवाड़ा से दो, सुकमा से एक और कांकेर से एक मामला सामने आया है।

सरकार की पूरी तैयारी
प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घट बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए सरकार की चिंता फिर से बढ़ गई है। हालांकि तीसरी लहर की भी लगातार चेतावनी दी जा रही है। इसी को लेकर सरकार पूरी तैयारी कर रही हैं। छ्त्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सिनेशन तेजी से किया जा रहा है। रोजाना लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article