CG Corona Update:प्रदेश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार! इस जिले को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

CG Corona Update:प्रदेश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार! इस जिले को बनाया गया कंटेनमेंट जोनCG Corona Update: The speed of Corona is not stopping in the state! Containment zone made this district

CG Corona Update:प्रदेश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार! इस जिले को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार अस्थिरता देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कभी आंकड़े डराने वाले होते हैं। तो कभी आंकड़ों में तेजी से कमी देखने को मिलने लगती है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना मामलों में कमी देखी गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 114 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1002849 हो गई है। वहीं 24 घंटों के दौरान 37 लोगों संक्रमण से मुक्त होकर घर वापस लौटे हैं। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से दो मरीजों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 1002849 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें 9,87,486 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और फिलहाल 1830 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में 13,533 मरीजों की मौत हुई है। रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,753 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस से 3139 लोगों की मौत हुई है।

इन जिलों में इतने केस
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोरोना के 114 मरीजों की पुष्टि हुई है जिसमें रायपुर जिले से दो, दुर्ग से नौ, राजनांदगांव से एक, बालोद से एक, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से दो, महासमुंद से दो, गरियाबंद से पांच, बिलासपुर से नौ, रायगढ़ से पांच, कोरबा से सात, जांजगीर चांपा से तीन, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से पांच, कोरिया से सात, सूरजपुर से दो, बलरामपुर से पांच, जशपुर से 10, बस्तर से आठ, कोंडागांव से दो, दंतेवाड़ा से दो, सुकमा से तीन, कांकेर से 17, नारायणपुर से दो और बीजापुर से तीन मामले सामने आये।

इस जिले में घोषित कंटेनमेंट जोन
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान छत्तीसगढ़ सबसे प्रभावित राज्यों में से एक था। वहीं छत्तीसगढ़ सबसे प्रभावित जिला था दुर्ग, दूसरी लहर के दौरान यहां की स्थिति बहुत भयावह थी। वहीं अब एक बार फिर से दुर्ग की स्थिति बिगड़ने लगी है। पिछले कुछ दिनों से यहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है जिसके बाद इस जिले में कई इलाको को कंटेनमेंट जोन बनाने घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही इन इलाकों को लगातार मानिटरिंग भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article