CG Corona Update: प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में इतने नए मरीजों की पुष्टि

CG Corona Update: प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में इतने नए मरीजों की पुष्टिCG Corona Update: The havoc of Corona is not stopping in the state, so many new patients have been confirmed in the last 24 hours

CG Corona Update:  प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में इतने नए मरीजों की पुष्टि

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। दूसरी लहर की चपेट में आकर हजारों लोगों ने अपने परिवार तक को खो दिया है। वहीं बात करें अगर प्रदेश की तो यहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी है। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 333 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले वहीं 3 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में बीते  24 घंटे में 342 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बता दें कि प्रदेश में 333 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 99 हजार 150 तक पहुंच गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 13489 बताई जा रही है।

इन जिलों में इतने केस

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 333 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है जिसमें से रायपुर जिले से 16, दुर्ग से 14,राजनांदगांव से 35, बालोद से 02,  बेमेतरा से 01, धमतरी से 25, बलौदाबाजार से 10, महासमुंद से 7गरियाबंद से 5, बिलासपुर से 14, रायगढ़ से 09, कोरबा से 15, जांजगीर से 24, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 1,  सरगुजा से 13, कोरिया से 16, सूरजपुर से 06, बलरामपुर से 04, जशपुर से 17, बस्तर से 20, कोंडागांव से 16 ,दंतेवाड़ा से 07 ,सुकमा से 31, कांकेर से 6, नारायणपुर से 4 और बीजापुर से 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है।

सबसे प्रभावित राज्यों में से एक था छत्तीसगढ़

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में छत्तीसगढ़ काफी प्रभावित हुआ था। यहां रोजाना एक लाख से भी ज्यादा मरीज सामने आ रहे थे। दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ में काफी हाहाकार मचा था। हालांकि सरकार ने कोरोना काल में काफी अस्थाई इंतजाम किए थे। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने स्टेडियम में अस्थाई अस्पताल बना दिया था।

वहीं अब कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होने के बाद सरकार की चिंता फिर से बढ़ गई है। हालांकि तीसरी लहर की भी लगातार चेतावनी दी जा रही है। इसी को लेकर सरकारें पूरी तैयारी कर रही हैं। छ्त्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सिनेशन तेजी से किया जा रहा है। रोजाना लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article