CG Corona Update: प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर! इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित

CG Corona Update: प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर! इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमितCG Corona Update: The havoc of Corona is not stopping in the state! Most infected in this district

CG Corona Update: प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर! इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है। आए दिन यहां कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 40 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मरीजों की पुष्टि रायगढ़ से हुई है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 374 पहुंच चुकी है।

सबसे प्रभावित राज्यों में से एक था छत्तीसगढ़
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में छत्तीसगढ़ काफी प्रभावित हुआ था। यहां रोजाना एक लाख से भी ज्यादा मरीज सामने आ रहे थे। दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ में काफी हाहाकार मचा था। हालांकि सरकार ने कोरोना काल में काफी अस्थाई इंतजाम किए थे। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने स्टेडियम में अस्थाई अस्पताल बना दिया था। वहीं अब कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होने के बाद सरकार की चिंता फिर से बढ़ गई है। हालांकि तीसरी लहर की भी लगातार चेतावनी दी जा रही है। इसी को लेकर सरकारें पूरी तैयारी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article