CG Corona Update: बच्चों में बढ़ रहा है कोरोना का खतरा! 6 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि के बाद दो स्कूल बंद

CG Corona Update: बच्चों में बढ़ रहा है कोरोना का खतरा! 6 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि के बाद दो स्कूल बंदCG Corona Update: The danger of corona is increasing in children! Two schools closed after confirmation of infection in 6 students

CG Corona Update: बच्चों में बढ़ रहा है कोरोना का खतरा! 6 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि के बाद दो स्कूल बंद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगाता जारी है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10,05,120 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में स्कूल खुल चुके हैं जिसके बाद कोरोना खतरा अब स्कूली बच्चों में भी मंडराने लगा है। मंगलवार को प्रदेश के बेमेतरा जिले में छह स्कूली छात्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दो स्कूलों को रविवार तक बंद कर दिया गया है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। बेमेतरा के जिलाधिकारी भोसकर विलास संदिपान ने बताया कि जिले के साजा शहर के एक स्कूल में छह छात्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दो स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं साजा शहर के एक सरकारी स्कूल में छह छात्रों के संक्रमित होने की जानकारी मिली थी। बाद में उस स्कूल को तथा करीब के एक अन्य स्कूल को रविवार तक बंद रखने का फैसला किया गया है। स्कूल के सभी छात्रों और संक्रमित छात्रों के संपर्क में आने वाले लोगों के नमूनों की जांच की जा रही है।

इस जिले में इतने मरीज
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 26 नए मामले आए हैं। जिसमें रायपुर से एक, दुर्ग से एक, बेमेतरा से दो, धमतरी से एक, महासमुंद से पांच, बिलासपुर से दो, रायगढ़ से एक, कोरबा से चार, जशपुर से एक, कोंडागांव से एक, दंतेवाड़ा से तीन, कांकेर से दो, बीजपुर से एक और अन्य राज्य से एक मामला है। छत्तीसगढ़ में अब तक 10,05,120 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,91,260 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 297 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,563 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,915 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article