CG Corona Update: फिर मंडाराया कोरोना का खतरा, बीते रोज मिले 29 नए मरीज, 1 ने तोड़ा दम

CG Corona Update: फिर मंडाराया कोरोना का खतरा, बीते रोज मिले 29 नए मरीज, 1 ने तोड़ा दम cg-corona-update-the-danger-of-corona-again-hovered-29-new-patients-were-found-last-day-1-died

CG Corona Update: फिर मंडाराया कोरोना का खतरा, बीते रोज मिले 29 नए मरीज, 1 ने तोड़ा दम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 39 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,04,183 हो गई है। राज्य में सोमवार को 48 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 144 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूर्ण की। राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 39 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से एक, धमतरी से एक, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से चार, कोरबा से छह, जांजगीर चांपा से दो, सरगुजा से चार, सूरजपुर से एक, जशपुर से चार, बस्तर से चार, दंतेवाड़ा से दो, सुकमा से एक, कांकेर से एक, नारायणपुर से एक और बीजापुर से चार मामले हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,04,183 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 9,89,920 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में 709 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,554 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,842 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की अबतक मौत हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article