CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कम हुई कोरोना मरीजों की संख्या, बीते 24 घंटों में मिले इतने नए मरीज

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कम हुई कोरोना मरीजों की संख्या, बीते 24 घंटों में मिले इतने नए मरीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ से कई दिनों बाद राहत की खबर सामने आई है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 50 से भी कम मामले सामने आए हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 48 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10,04043 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 1004043 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 9,89,560 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 931 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,552 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,833 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3139 लोगों की मौत हुई है।

इन जिलों में इतने मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोरोना के 48 नए मामले सामने आए है जिसमें रायपुर जिले से दो, धमतरी से चार, बिलासपुर से पांच, रायगढ़ से दो, कोरबा से 11, जांजगीर चांपा से तीन, कोरिया से पांच, बलरामपुर से तीन, जशपुर से पांच, बस्तर से एक, सुकमा से तीन और कांकेर से चार मामले हैं।

सरकार की पूरी तैयारी
प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घट बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए सरकार की चिंता फिर से बढ़ गई है। हालांकि तीसरी लहर की भी लगातार चेतावनी दी जा रही है। इसी को लेकर सरकार पूरी तैयारी कर रही हैं। छ्त्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सिनेशन तेजी से किया जा रहा है। रोजाना लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article