CG Corona Update: प्रदेश में कम हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, बीते 24 घंटों में मिले इतने नए मरीज -

CG Corona Update: प्रदेश में कम हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, बीते 24 घंटों में मिले इतने नए मरीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार अस्थिरता देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कभी आंकड़े डराने वाले होते हैं। तो कभी आंकड़ों में तेजी से कमी देखने को मिलने लगती है। हालांकि अब कोरोना मामलों में लगाता कमी देखने को मिल रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना की रफ्तार में कमी देखी गई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 56 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,03,870 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में 54 लोग कोरोना से ठीक होकर घर वापस लौटे हैं। प्रदेश में अब तक 10,03,870 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 9,89,284 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और राज्य में 1037 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक वायरस से संक्रमित 13549 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,813 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3139 लोगों की मौत हुई है।

इन जिलों में इतने मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोरोना के 56 नए मामले सामने आए है जिसमें रायपुर जिले से एक, दुर्ग से सात, राजनांदगांव से एक, बलौदाबाजार से एक, महासमुंद से दो, बिलासपुर से दो, रायगढ़ से एक, कोरबा से चार, जांजगीर चांपा से नौ, मुंगेली से एक, सूरजपुर से एक, बलरामपुर से एक, जशपुर से पांच, बस्तर से सात, कोंडागांव से दो, सुकमा से तीन, कांकेर से पांच, नारायणपुर से एक, बीजापुर से एक और अन्य राज्य से एक मामला शामिल है।

सरकार की पूरी तैयारी
प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घट बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए सरकार की चिंता फिर से बढ़ गई है। हालांकि तीसरी लहर की भी लगातार चेतावनी दी जा रही है। इसी को लेकर सरकार पूरी तैयारी कर रही हैं। छ्त्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सिनेशन तेजी से किया जा रहा है। रोजाना लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password