CG Corona Update: प्रदेश में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, इस जिले में सबसे ज्यादा मरीज

CG Corona Update: प्रदेश में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, इस जिले में सबसे ज्यादा मरीज

MP Corona News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर एक बार कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। रोजना यहां कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है। वहीं कटघोरा विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले रायगढ़ से सामने आ रहे हैं। यहां सोमवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। वहीं सोमवार को 11 जिलों में कुल 28 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राजधानी रायपुर में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां रोजोना कोरोना केस देखने को मिल रहे हैं। वहीं प्रदेश में अभी पॉजिटिविटी दर 0.06 प्रतिशत बताया जा रहा है।

सबसे प्रभावित राज्यों में से एक था छत्तीसगढ़
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में छत्तीसगढ़ काफी प्रभावित हुआ था। यहां रोजाना एक लाख से भी ज्यादा मरीज सामने आ रहे थे। दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ में काफी हाहाकार मचा था। हालांकि सरकार ने कोरोना काल में काफी अस्थाई इंतजाम किए थे। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने स्टेडियम में अस्थाई अस्पताल बना दिया था। वहीं अब कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होने के बाद सरकार की चिंता फिर से बढ़ गई है। हालांकि तीसरी लहर की भी लगातार चेतावनी दी जा रही है। इसी को लेकर सरकारें पूरी तैयारी कर रही हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password