CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी! बीते रोज मिले इतने नए मरीज

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी! बीते रोज मिले इतने नए मरीजCG Corona Update: Corona havoc continues in Chhattisgarh! so many new patients found last day

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी! बीते रोज मिले इतने नए मरीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 30 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10,05,176 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से छह मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापस लौटे हैं। राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब तक 10,05,176 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,91,306 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 307 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,563 लोगों की मौत हुई है।
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,919 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है।

इस जिले में इतने मरीज
अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 30 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से दो, राजनांदगांव से तीन, धमतरी से दो, महासमुंद से तीन, बिलासपुर से तीन, रायगढ़ से एक, कोरबा से दो, जांजगीर-चांपा से तीन, कोरिया से एक, जशपुर से एक, कोंडागांव से दो, दंतेवाड़ा से पांच और कांकेर से दो मामले आए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article