CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट, इस जिले में एक साथ मिले 10 मरीज

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट, इस जिले में एक साथ मिले 10 मरीजCG Corona Update: Corona crisis in Chhattisgarh, 10 patients found together in this district

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट, इस जिले में एक साथ मिले 10 मरीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है। प्रदेश के जगदलपुर जिले में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। यहां डिमरापाल अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जानकारी के मुताबिक फेयरवैल पार्टी के दौरान बाहरी व्यक्ति से यह संक्रमण फैला है। सह अस्पताल अधीक्षक नवीन दुल्हानी के मुताबिक अभी केवल 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन इलाके में मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है।

यहां भी बढ़ी मरीजों की संख्या
प्रदेश के दुर्ग जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। प्रदेश में आज कोरोना के 6 नए मरीज मिले है। वहीं 2 महीने बाद एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है।
सबसे प्रभावित राज्यों में से एक था छत्तीसगढ़
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में छत्तीसगढ़ काफी प्रभावित हुआ था। यहां रोजाना एक लाख से भी ज्यादा मरीज सामने आ रहे थे। दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ में काफी हाहाकार मचा था। हालांकि सरकार ने कोरोना काल में काफी अस्थाई इंतजाम किए थे। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने स्टेडियम में अस्थाई अस्पताल बना दिया था। वहीं अब कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होने के बाद सरकार की चिंता फिर से बढ़ गई है। हालांकि तीसरी लहर की भी लगातार चेतावनी दी जा रही है। इसी को लेकर सरकारें पूरी तैयारी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article