CG Corona Update: छत्तीसगढ़ से बड़ी राहत! कोरोना मामलों में आई कमी, बीते दिन मिले इतने नए मरीज

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ से बड़ी राहत! कोरोना मामलों में आई कमी, बीते दिन मिले इतने नए मरीज CG Corona Update: Big relief from Chhattisgarh! Decrease in corona cases, so many new patients found in the last day

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ से बड़ी राहत! कोरोना मामलों में आई कमी, बीते दिन मिले इतने नए मरीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कई दिनों बाद कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखी गई है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10,05,242 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में छह मरीज कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर वापस लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 9,91,393 हो गई है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 285 है जबकि संक्रमण के कारण 13,564 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस जिले में इतने मरीज
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं जिसमें बिलासपुर जिले में सबसे ज्यादा तीन नए मामले दर्ज किए गए। दुर्ग जिले सहित 21 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है जबकि रायपुर जिले में दो नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां कुल मामले 1,57,925 हो गए हैं।

सबसे प्रभावित राज्यों में से एक था छत्तीसगढ़
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में छत्तीसगढ़ काफी प्रभावित हुआ था। यहां रोजाना एक लाख से भी ज्यादा मरीज सामने आ रहे थे। दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ में काफी हाहाकार मचा था। हालांकि सरकार ने कोरोना काल में काफी अस्थाई इंतजाम किए थे। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने स्टेडियम में अस्थाई अस्पताल बना दिया था। वहीं अब कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होने के बाद सरकार की चिंता फिर से बढ़ गई है। हालांकि तीसरी लहर की भी लगातार चेतावनी दी जा रही है। इसी को लेकर सरकारें पूरी तैयारी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article