CG Corona Update: कोरोना से फिर 9 लोगों की मौत,एक दिन में मिले इतने मरीज

CG Corona Update: कोरोना से फिर 9 लोगों की मौत,एक दिन में मिले इतने मरीजCG Corona Update: 9 people died due to corona again, so many patients found in one day

Corona Lock Down : फिर लगा टोटल लॉकडाउन! केवल कोरोना टेस्ट के लिए बाहर निकलने की इजाजत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर एक बार कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 5625 नए मरीज मिले हैं, पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है।

इस जिले में इतने मरीज
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5625 नए मरीज सामने आए हैं जिसमें रायपुर में 1547, दुर्ग में 796, राजनांदगांव में 374 मरीज मिले बिलासपुर में 299, रायगढ़ में 525, कोरबा में 363 मरीज मिले जांजगीर में 221, सरगुजा में 135, कोरिया में 115 पॉजिटिव मिले कांकेर में 143, जशपुर में 119, बीजापुर में 41, धमतरी में 158 मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article