CG Corona Update: एक दिन में कोरोना से 8 लोगों की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हजार के पार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीसरी लहर की दस्तक हो चुकी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 5029 नए मामले आए और आठ लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटे में 193 और लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 5808 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में संक्रमण से आठ मरीजों की मृत्यु हुई है। संक्रमण से अब तक कुल 13,705 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 10,41,746 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल 30,756 मरीज उपचाराधीन हैं।
जिस जिले में इतने मरीज
बीते 24 घंटे में कोरोना के 5029 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें रायपुर से 1183, दुर्ग से 712, राजनांदगांव से 278, बालोद से 113 मामले आए। वहीं, बस्तर में 185, कोंडागांव में 136, दंतेवाड़ा में 40 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 5029 नए #COVID19 मामले, 193 रिकवरी और 8 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 30,756 हैं। pic.twitter.com/iBJAw8t6Jn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2022
0 Comments