CG Corona Update: प्रदेश में आज 189 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, इस जिले में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

CG Corona Update: प्रदेश में आज 189 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, इस जिले में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित CG Corona Update: 189 new corona patients confirmed in the state today, most infected found in this district

Corona Update: 543 दिन बाद Covid-19 के सबसे कम मरीज आए सामने, संक्रमण से मौत के आंकड़े में भी कमी

रायपुर।  देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। दूसरी लहर की चपेट में आकर हजारों लोगों ने अपने परिवार तक को खो दिया है। वहीं बात करें अगर छत्तीसगढ़ की तो यहां कोरोना के मामलों में लगातार अस्थिरता देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कभी आंकड़े डराने वाले होते हैं। तो कभी आंकड़ों में तेजी से कमी देखने को मिलने लगती है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 189 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,00,358 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को संक्रमण के 189 मामले सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक 10,00,358 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 9,83,520 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 3334 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,504 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,563 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3136 लोगों की मौत हुई है।

इन जिलों में इतने केस

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोरोना के 189 मामले सामने आए हैं जिसमें रायपुर जिले से 18, दुर्ग से नौ, राजनांदगांव से एक, बालोद से तीन, बेमेतरा से दो, कबीरधाम से एक, धमतरी से दो, बलौदाबाजार से नौ, महासमुंद से 10, गरियाबंद से छह, बिलासपुर से तीन, रायगढ़ से छह, कोरबा से चार, जांजगीर चांपा से सात, मुंगेली से दो, गौरेला पेंड्रा मरवाही से दो, सरगुजा से छह, कोरिया से एक, सूरजपुर से चार, जशपुर से 13, बस्तर से 20, कोंडागांव से पांच, दंतेवाड़ा से 10, सुकमा से सात, कांकेर से 13, नारायणपुर से दो, बीजापुर से 21 और अन्य राज्य सके एक मामला है।

सरकार की पूरी तैयारी

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घट बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए सरकार की चिंता फिर से बढ़ गई है। हालांकि तीसरी लहर की भी लगातार चेतावनी दी जा रही है। इसी को लेकर सरकार पूरी तैयारी कर रही हैं। छ्त्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सिनेशन तेजी से किया जा रहा है। रोजाना लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article