CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में मिले 130 कोरोना संक्रमित, इन जिलों में नहीं मिला एक भी मरीज

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में मिले 130 कोरोना संक्रमित, इन जिलों में नहीं मिला एक भी मरीजCG Corona Update: 130 corona infected found in Chhattisgarh in last 24 hours, not a single patient was found in these districts

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में मिले 130 कोरोना संक्रमित, इन जिलों में नहीं मिला एक भी मरीज

रायपुर। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। दूसरी लहर की चपेट में आकर हजारों लोगों ने अपने परिवार तक को खो दिया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार अस्थिरता देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कभी आंकड़े डराने वाले होते हैं। तो कभी आंकड़ों में तेजी से कमी देखने को मिलने लगती है। जहां पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के 130 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,01,167 हो गई है जबकि संक्रमण से पांच और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 13,516 हो गई है। संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 9,84,913 हो गई है। वहीं छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 2,738 मरीजों का उपचार चल रहा है।

इन जिलों में इतने केस
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोरोना के 130 नए मामले आए हैं जिसमें कांकेर में 19 नए मामले आए, जांजगिर-चम्पा में 16, बस्तर में 13 और बीजापुर में 10 नए मामले आए। रविवार को 25,840 नमूनों की जांच के साथ अब तक 1,11,47,954 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है।

सरकार की पूरी तैयारी
प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घट बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए सरकार की चिंता फिर से बढ़ गई है। हालांकि तीसरी लहर की भी लगातार चेतावनी दी जा रही है। इसी को लेकर सरकार पूरी तैयारी कर रही हैं। छ्त्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सिनेशन तेजी से किया जा रहा है। रोजाना लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article