CG Corona Case: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, रायपुर और बिलासपुर में मिले 9 नए संक्रमित, 28 एक्टिव केस

CG Corona Cases, Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरोना केस एक बार फिर बढ़ रहे हैं। रायपुर और बिलासपुर में मिले 9 नए मरीज, JN.1 वैरिएंट को लेकर अलर्ट। जानिए क्या कह रहे हैं डॉक्टर और कैसी है अस्पतालों की तैयारी।

CG Corona Cases

CG Corona Cases

CG Corona Cases: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। राजधानी रायपुर और बिलासपुर से पिछले 24 घंटे में 9 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। रायपुर में सबसे ज्यादा 18 मरीज एक्टिव हैं, वहीं बिलासपुर में 6, दुर्ग में 3 और बस्तर में 1 केस एक्टिव हैं। कोरोना के इन मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है, हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी की मौत नहीं हुई है और ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं।

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक चपेट में

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस बार कोरोना (CG Corona Cases) के कुछ मरीज छोटे बच्चों में भी पाए गए हैं। हालांकि मेकाहारा अस्पताल के पल्मोनरी विभाग के प्रमुख डॉ. आर. के. पांडा का कहना है कि अधिकतर मरीजों में संक्रमण हल्का है और कोई भी गंभीर मामला सामने नहीं आया है। सिर्फ एक मरीज ICU में भर्ती है, जबकि बाकी 27 घर पर ही आइसोलेशन में हैं।

स्मोकर्स और डायबिटिक मरीज JN.1 वैरिएंट से रहे सावधान

[caption id="attachment_833301" align="alignnone" width="1085"]JN.1 sub-variant स्मोकर्स और डायबिटिक मरीज JN.1 वैरिएंट से रहे ज्यादा सावधान[/caption]

डॉक्टरों की मानें तो इस बार जो कोविड का JN.1 सब-वैरिएंट सामने आया है, वह खासतौर पर डायबिटीज और चेन स्मोकर्स के लिए खतरनाक हो सकता है। यह वैरिएंट ओमिक्रॉन के BA.2.86 का ही एक स्ट्रेन है, जिसमें लगभग 30 म्यूटेशन पाए गए हैं, जो इम्यूनिटी को तेजी से कमजोर कर सकते हैं। इसके लक्षणों में सिरदर्द, बुखार, गले में खराश, खांसी, थकान और स्वाद-गंध चले जाना शामिल हैं।

ऑक्सीजन की किल्लत का खतरा

एक बड़ी चिंता रायपुर के प्रमुख अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था को लेकर भी है। DKS, अंबेडकर और आयुर्वेदिक कॉलेज में पीएम केयर फंड से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़े हैं। DKS अस्पताल को फिलहाल ऑक्सीजन की 40% जरूरत प्राइवेट सिलेंडर से पूरी करनी पड़ रही है। अगर केस तेजी से बढ़ते हैं तो सरकारी व्यवस्था तुरंत डिमांड पूरी करने में असमर्थ हो सकती है।

RTPCR टेस्टिंग और कोविड OPD शुरू

[caption id="attachment_833302" align="alignnone" width="1103"]CG Corona Cases मेकाहारा में RTPCR टेस्टिंग और कोविड OPD शुरू[/caption]

मेकाहारा (CG Corona Cases) में अब तक 31 लोगों का RTPCR टेस्ट किया जा चुका है और 28 मई से कोविड OPD शुरू कर दी गई है। हालांकि DKS अस्पताल को अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई विशेष एडवाइजरी नहीं मिली है, जिससे वहां कोविड जांच की व्यवस्था चालू नहीं हो सकी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लक्षण दिखते ही मरीजों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की जाए और जरूरत पड़ी तो एम्स रायपुर में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जाएं।

ट्रैवल हिस्ट्री नहीं, संक्रमण का स्रोत स्थानीय

राज्य में अब तक मिले 30 मरीजों में से केवल 2 की ट्रैवल हिस्ट्री पाई गई है। बाकी 28 लोग लोकल स्तर पर संक्रमित हुए हैं, जिससे साफ है कि वायरस आसपास की भीड़-भाड़ वाली जगहों में मौजूद है। ऐसे में जरूरी हो गया है कि लोग फिर से मास्क पहनने, हाथ धोने और भीड़ से बचने जैसे नियमों का पालन करें।

ये भी पढ़ें:  Raipur School Samayojan: स्कूलों के समायोजन पर रायपुर कलेक्टर का बयान, सिर्फ कम छात्र संख्या वाले स्कूल होंगे समायोजित

मितानिनों से रिपोर्टिंग पर जोर

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया है कि राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को लक्षण वाले मरीजों की तत्काल रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मितानिन कार्यकर्ताओं के माध्यम से समुदाय स्तर पर निगरानी और रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  CG Teacher News: 17 जून से शुरू होगी बर्खास्त बीएड शिक्षकों की काउंसिलिंग, राज्य सरकार ने शुरू की नियुक्ति प्रक्रिया

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article