आंदोलन करेंगे हेल्‍थ विभाग कर्मी: वेतन वृद्धि की मांग को लेकर धरना देंगे संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी, ये बनाई रणनीति

CG Health Workers Protest: आंदोलन करेंगे हेल्‍थ विभाग कर्मी: वेतन वृद्धि की मांग को लेकर धरना देंगे संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी

CG Health Workers Protest

CG Health Workers Protest

CG Health Workers Protest: छत्‍तीसगढ़ में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के कर्मचारी आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी छत्तीसगढ़ एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए संविदा कर्मचारियों ने बैठक आयोजित कर रणनीति बना रहे हैं।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण (CG Health Workers Protest) की मांग को लेकर पिछले करीब डेढ़ साल से अवगत करा रहे हैं। कर्मचारी अपनी लंबित 27% वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित के द्वारा जानकारी दी कि नई सरकार के गठन के बाद मुख्‍यमंत्रली समेत डिप्‍टी सीएम और हेल्‍थ मिनिस्‍टर को ज्ञापन दिया।

मंत्रियों को कई बार दे चुके हैं ज्ञापन

प्रदेश अध्‍यक्ष ने जानकारी दी कि प्रदेश स्‍तर पर कर्मचारियों (CG Health Workers Protest) ने अपनी मांगों को लेकर सरकार और मंत्रियों, विधायकों, सांसद को ज्ञापन दिया है। इसमें कर्मचारियों ने अपने नियमितीकरण की मांग की। साथ ही लंबित 27% वेतन वृद्धि की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था। लेकिन सरकार के द्वारा अभी तक कोई निर्णय लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: एग्जाम कंट्रोलर अरेस्‍ट: CGPSC घोटाला में CBI ने आरती वासनिक के घर छापे में निकाले सबूत, महिला अधिकारी गिरफ्तार

बैठक में बनाई आंदोलन की रूपरेखा

संघ का कहना है कि प्रदेश स्तर पर संगठन (CG Health Workers Protest) के जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक रायपुर में हुई है। इस बैठक में रणनीति बनाई गई है। डॉ. मिरी ने जानकारी दी कि सरकार को जल्द अल्टीमेटम देंगे। यदि हमारी मांग समय सीमा में पूरी नहीं होगी तो एनएचएम कर्मचारी प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा को ठप करने पर मजबूर हो जाएंगे और आंदोलन पर चले जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Aadhaar Card: क्या आधार होल्डर की मौत के बाद रद्द हो जाता है Aadhaar Card?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article