CG Congress: 22 जनवरी को कांग्रेस कराएगी सभी जिलों में हनुमान चालीसा का पाठ, बैज ने कहा- सिर्फ BJP रामभक्‍त नहीं

CG Congress: 22 जनवरी को कांग्रेस प्रदेश के सभी जिलों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और राम चरित्र मानस का पाठ करेगी।

CG Congress: 22 जनवरी को कांग्रेस कराएगी सभी जिलों में हनुमान चालीसा का पाठ, बैज ने कहा- सिर्फ BJP रामभक्‍त नहीं

रायपुर। CG Congress: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 22 जनवरी को राममय होगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा 22 जनवरी को कांग्रेस प्रदेश के सभी जिलों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और राम चरित्र मानस का पाठ करेगी।

उन्‍होंने कहा कि, केवल बीजेपी ही रामभक्‍त नहीं है। कांग्रेस ने तो शुरू से ही रामभक्‍ति की है। 22 जनवरी को कांग्रेस(CG Congress) के रायपुर जिला मुख्यालय इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

संबंधित खबर- CG News: कांग्रेस में ब्लॉक से लेकर जिले स्तर पर बदलाव संभव, बैठक में पायलट ने जताई थी सहमति

अयोध्या जाना व्‍यक्‍तिगत आस्‍था- बैज

बैज ने कहा कि, अयोध्या जाना व्‍यक्‍तिगत आस्‍था का सवाल है। 22 तारीख कोई डेडलाइन नहीं है। जिसे जब जाना है तब जाए। उन्‍होंने आगे कहा कि, कौन भगवान श्री राम को मानता है, कौन भगवान शंकर और कौन मां दुर्गा को मानता है, यह अपकी आस्‍था का विषय है।

शंकराचार्य कर रहे विरोध

उन्‍होंने कहा कि शंकराचार्य रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लगातार विरोध कर रहे हैं। लेकिन उनकी बातों को अनसुना करना मैं धर्म गुरुओं का अपमान समझता हूं। शंकराचार्य कह रहे हैं कि मंदिर का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। इसे रामनवमी के समय भी किया जा सकता है। पर बीजेपी को राम के नाम पर चुनाव में वोट मांगना है। हम भगवान राम के नाम वोट नहीं मांगेंगे। हमारा मुद्दा देश के विकास और प्रगति का रहेगा।

बीजेपी का कसा तंज

बैज ने बीजेपी सांसदों पर तंज कसते हुए कहा कि, उनके पास प्रदेश की 9 सीटें है, जबकि हमारे पास दो लोकसभा सीटें है। प्रदेश के मुद्दों को लगातार उठाते रहते हैं। लेकिन बीजेपी जनता के हक की बात करती है। केंद्र की योजनाओं को रोकना और पैसों को अटकाया गया

ये भी पढ़ें:  

MP Bhopal News: संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों ने 6 घंटे दिया धरना, यह थी वजह

Bhopal Power Cut News: अरेरा कॉलोनी-दामखेड़ा सहित भोपाल के 15 इलाकों में कल गुल रहेगी बिजली

CG News: पुलिसकर्मियों के वीकली ऑफ का सर्कुलर जारी, इन्‍हें मिलेगी एक साथ 8 दिन की छुट्टी

MP Congress News: कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक, जानें क्यों सागर के पूर्व सांसद और भोजपुर पूर्व विधायक सहित 150 को दिया नोटिस

MP News: जीएडी के आदेश में 22 जनवरी के अवकाश को लेकर असमंजस, स्कूल-काॅलेज में ऐसी स्थिति…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article